भारत अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंच गया. उसने सेमीफाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. शारजाह में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला था. इसे उसने ओपनर वैभव सूर्यवंशी के तूफानी खेल के दम पर 22वें ओवर में ही हासिल कर लिया. सूर्यवंशी ने 36 गेंद में 67 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके व पांच छक्के शामिल रहे. भारत ने 170 गेंद बाकी रहते सेमीफाइनल मैच जीता. यह अंडर 19 एशिया कप के नॉकआउट में सबसे बड़ी जीत है.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम नौवीं बार अंडर 19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है. उसने अभी तक आठ बार यह खिताब जीता है. अंडर 19 एशिया कप अभी तक 11 बार हुआ है और इनमें से नौ के फाइनल में भारत पहुंचा है. उसने सात बार सीधी जीत दर्ज की है तो एक बार ट्रॉफी शेयर की है. इस बार फाइनल में उसका सामना बांग्लादेश के साथ होगा.
वैभव-म्हात्रे का आतिशी खेल
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को वैभव और म्हात्रे ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने विस्फोटक खेल दिखाया और 8.2 ओवर में 91 रन बोर्ड पर टांग दिए. वैभव ने पिछले मैच की शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी. भारतीय पारी के दूसरे ओवर में 31 रन बने. इसमें वैभव ने तीन छक्के लगाए और एक चौका लगाया. साथ ही पांच रन वाइड व चार बाई से भी आया. म्हात्रे ने भी तेजी से रन जुटाए. वे 28 गेंद में सात चौकों से 34 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनका विकेट विहास थिमिका को मिला. वैभव ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. छक्के के साथ उन्होंने यह कमाल किया. वे 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. आंद्रे सिद्धार्थ (22) के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. लेकिन कप्तान मोहम्मद अमान (25) और केपी कार्तिकेय (11) ने मिलकर 27 रन जोड़ते हुए टीम को विजयी रेखा के पार कर दिया.
श्रीलंका की बैटिंग में क्या हुआ
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी लेकिन चेतन शर्मा की धारदार बॉलिंग के चलते उसके तीन विकेट केवल आठ रन पर गिर गए. पुलिंदु परेरा सबसे पहले रनआउट होकर लौटे. इसके बाद चेतन ने लगातार दो गेंद में दुलनिथ सिगेरा (2) और विमथ दिनसारा को आउट किया. शरुजन शणमुगनथन (42) और लकविन अबेसिंघे (69) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. लेकिन आयुष म्हात्रे के शरुजन को आउट करने के बाद श्रीलंकाई बैटिंग ढह गई. उसने 62 रन में आखिरी सात विकेट गंवाए. अबेसिंघे ने तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली. निचले क्रम में उन्हें कोई कारगर मदद नहीं मिल पाई. भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 34 रन देकर तीन, किरण चोरमले व आयुष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिए.