भारतीय ओपनर ने ठोका लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर, टीम इंडिया का श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज में धमाकेदार आगाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका को हराकर जीत के साथ आगाज किया. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने प्रतिका रावल के नाबाद 50 और हरलीन देओल के 48 रन के दम पर 148 रन के लक्ष्य को 29.4 ओवर में हासिल कर लिया

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रतिका रावल (बाएं) और हरलीन देओल.

Story Highlights:

भारत ने 56 गेंद बाकी रहते श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया.

भारतीय स्पिनर्स के सामने श्रीलंकाई टीम 147 रन पर ढेर हो गई.

प्रतिका रावल ने लगातार चौथे वनडे मुकाबले में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने प्रतिका रावल के नाबाद 50 और हरलीन देओल के 48 रन के दम पर 148 रन के लक्ष्य को 29.4 ओवर में हासिल कर लिया. श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग करत हुए बारिश से प्रभावित मैच में 147 पर ही ढेर हो गई. 39 ओवर के मुकाबले में मेजबान टीम स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी की स्पिन के आगे पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी. प्रतिका और हरलीन के अलावा स्मृति मांधना ने 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

भारत ने काश्वी गौतम और श्री चरणी को इस मुकाबले से वनडे में डेब्यू कराया. इससे पहले बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हुई और 11-11 ओवर की कटौती करनी पड़ी. हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. अरुंधति रेड्डी ने आठवें ओवर में चामरी अटापट्टू (7) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराकर टीम को पहली कामयाबी दिलाई. अच्छे अंदाज में खेल रही हसिनी परेरा 30 रन बनाने के बाद स्नेह राणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुई. वह श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोरर रही. इसके बाद नियमित रूप से श्रीलंका के विकेट गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जुटा पाया और श्रीलंकाई टीम 147 तक ही पहुंच सकी. स्नेह ने 31 रन देकर तीन, दीप्ति ने 22 और चरणी ने 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए. 

भारत के टॉप ऑर्डर का विस्फोटक खेल

 

इसके बाद भारत ने मांधना के तूफानी खेल के बूते तेज शुरुआत की और 10वें ओवर में टीम 50 रन के पार जा चुकी थी. मांधना ने छह चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली. जब वह 10वें ओवर में इनोका रणावीरा की गेंद पर आउट हुई तब भारत का स्कोर 54 रन था. इससे समझ आता है कि वह किस दबदबे के साथ बैटिंग कर रही थी. उनके जाने के बाद रावल और देओल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को 56 गेंद पहले जीत दिला दी.

प्रतिका रावल कर रही रनों की बारिश

 

रावल ने लगातार चौथे वनडे मुकाबले में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया. उन्होंने 62 गेंद खेली और सात चौके लगाए. उन्होंने अभी तक भारत के लिए सात वनडे खेले हैं और उनकी रन बनाने की औसत 82.33 की है. वह सात में से पांच मैचों में 50 या इससे आगे के रनों तक गई हैं. हरलीन ने 71 गेंद में चार चौकों से 48 रन की पारी खेली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share