आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रिटेंशन की डेडलाइन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस डेडलाइन से कुछ घंटे पहले रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खेमे से बड़ी खबर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोलकाता ने जिस खिलाड़ी के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड किया था, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
कोलकाता ने आईपीएल 2023 से पहले सबसे महंगे पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को 10.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था, मगर एक सीजन बाद ही केकेआर ने उन्हें छोड़ दिया. शार्दुल ठाकुर 2018 से 2021 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इसके बाद वो एक सीजन दिल्ली कैपिटल्स में रहे और फिर वहां से केकेआर पहुंचे. केकेआर के साथ उनका सीजन कुछ खास नहीं रहा. 11 मैचों में वो सिर्फ 113 रन बना पाए थे, जबकि 7 विकेट लिए थे.
पृथ्वी शॉ पर फैसला
रिटेंशन डेडलाइन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. दिल्ली ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को रिटेन करने का फैसला लिया है. शॉ ने दिल्ली के साथ ही अपना आईपीएल सफर शुरू किया था. हालांकि वो पिछले सीजन कुछ खास नहीं कर पाए थे. 8 मैचों में शॉ महज 106 रन ही बना पाए थे. हालांकि इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशर के लिए उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक लगाया, मगर चोट की वजह से उन्हें इस चैंपियनशिप से बाहर हो गए थे.