IPL 2024 से पहले शिखर धवन का बवंडर, 8 चौके और 6 छक्‍कों के दम पर 51 गेंदों पर ठोके 99 रन

Shikhar Dhawan, IPL 2024: शिखर धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्‍होंने आईपीएल से पहले ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करके अपनी फॉर्म दिखाई

Profile

किरण सिंह

शिखर धवन ने नाबाद 99 रन ठोके

शिखर धवन ने नाबाद 99 रन ठोके

Highlights:

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने नॉटआउट 99 रन ठोके

IPL 2024: आईपीएल से पहले धवन ने दिखाई अपनी फॉर्म

Shikhar Dhawan, IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगाज से शिखर धवन का बवंडर आ गया. उन्‍होंने लीग से पहले अपनी तैयारी दिखा दी. अनुभवी बल्‍लेबाज ने डी वाई पाटिल टी20 कप में उन्‍होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. धवन ने चौके छक्‍कों की बारिश करते हुए 51 गेंदों पर 99 रन ठोक दिए. धवन के तूफान से पंजाब किंग्‍स में भी जश्‍न का माहौल है.


धवन (Shikhar Dhawan) डीवाई पाटिल ब्लू की तरफ से सीएजी के खिलाफ टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरे. जहां ब्‍लू टीम पहले बैटिंग करने उतरी. उसने धवन के तूफान के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बना दिए. धवन 99 रन पर नाबाद रहे. वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए. हालांकि गेंदबाजों ने उनकी शानदार पारी पर पानी फेर दिया. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते ब्‍लू टीम ने 6 विकेट से मुकाबला गंवा दिया.


धवन की टीम टूर्नामेंट से बाहर

ब्‍लू के दिए 183 रन के टारगेट को सीएजी ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वरुण ने 73 रन और सनवीर सिंह ने 27 गेंदों पर नॉटआउट 45 रन ठोके. इसी के साथ धवन की विस्‍फोटक बैटिंग के बावजूद ब्‍लू की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

 

आईपीएल से पहले धवन की फॉर्म

धवन की बल्‍लेबाजी की बात करें तो उन्‍होंने आईपीएल से पहले अपनी फॉर्म दिखाई और उनकी नजर आईपीएल में भी इस फॉर्म को बरकरार रखने की होगी. पिछले सीजन उन्‍होंने 11 मैचों में 373 रन ठोके थे; जिसमें तीन फिफ्टी शामिल है. नॉटआउट 99 रन उनकी पिछले सीजन की सबसे बड़ी पारी है. आईपीएल 2024 को धवन का आखिरी सीजन भी माना जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल

IND vs ENG: कुलदीप- अश्विन की फिरकी की मार से अंग्रेज पहले दिन पस्त, रोहित- जायसवाल की फिफ्टी, 218 रन के जवाब में भारत 83 रन पीछे

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share