आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन है. इस तारीख तक सभी फ्रेंचाइज को अपनी लिस्ट जारी करनी होगी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के एक कदम ने कई फ्रेंचाइज को मुश्किल में डाल दिया है. उनके भारतीय खिलाड़ी अब रिटेन होने में आनाकानी कर रहे हैं और ऑक्शन में शामिल होने की संभावनाओं की तरफ देख रहे हैं. इस वजह से कई फ्रेंचाइज अपनी स्क्वॉड को अंतिम रूप नहीं दे पा रही हैं. अब जानिए हैदराबाद के किस फैसले की वजह से फ्रेंचाइज में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा को रिटेन करने का फैसला किया. इसके तहत साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज को 23 करोड़ रुपये देने की पेशकश की जा सकती है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई भारतीय खिलाड़ी भी रिटेन होने पर इसी तरह की रकम मांग रहे हैं. बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों में पहली वरीयता के खिलाड़ी के 18 करोड़ रुपये का स्लैब रखा है. लेकिन फ्रेंचाइज इससे ज्यादा रुपये ऑफर कर सकती है.
भारतीय खिलाड़ी मार्केट वेल्यू पता कर रहे
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक फ्रेंचाइज के अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, एक बार जब यह साफ हो गया कि क्लासन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा रहा है तो बातचीत में काफी कुछ बदल गया. सैलरी स्लैब को मानने की मजबूरी नहीं है. इसलिए काफी खींचतान हो रही है. और भारतीय खिलाड़ी रिटेंशन के लिए हामी भरने से पहले अपनी मार्केट वेल्यू पता कर रहे हैं. खिलाड़ियों की काफी मांग है और उन्हें इस बारे में पता है. वे बाकी फ्रेंचाइज से बात कर रहे हैं कि क्या वे रुचि दिखाएंगे. अगर दो फ्रेंचाइज भी रुचि दिखाएगी तो उन्हें वर्तमान टीम से मिलने वाली रकम से ज्यादा पैसे मिल जाएंगे.
भारतीय खिलाड़ियों को ऑक्शन में ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स में कप्तान का फैसला नहीं हुआ है. ये फ्रेंचाइज बड़े भारतीय नामों के लिए ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं. ऐसे में अगर बड़ा भारतीय नाम ऑक्शन में आया तब उस पर काफी बड़ी बोली लग सकती है.
- रोहित शर्मा का इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हैरानीभरा जवाब, बोले- उन दोनों को खराब खेल की अनुमति है, उनसे उम्मीद...
- IND vs NZ: '12 साल में एक बार तो अलाउड है यार', रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से हार के बाद ऐसा क्यों बोल पड़े