IPL 2025 Retention : मोहम्मद शमी को क्या गुजरात की टीम नहीं करेगी रिटेन, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हंगामा, जानें पूरा मामला

IPL 2025 Retention : आईपीएल 2025 सीजन में रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले गुजरात की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाला कि मोहम्मद शमी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

Highlights:

IPL 2025 Retention : शमी को गुजरात नहीं करेगी रिटेन

IPL 2025 Retention : शुभमन गिल और राशिद खान पर पोस्ट से मचा हंगामा

IPL 2025 Retention : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए अब जल्द ही सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. जिसकी अंतिम तारीख बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर रखी है. इससे पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया. जिसमें शमी की तस्वीर नजर नहीं आई तो फैंस कयास लगाने लगे कि क्या उनको फ्रेंचाइजी अब रिटेन नहीं करने वाली है. इसी पोस्ट से सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है. 


गुजरात ने पोस्ट की तस्वीर 


दरअसल, गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने 23 अक्टूबर को एक हैंडल पर एक पोस्ट किया. इसमें टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ उपकप्तान राशिद खान नजर आ रहे हैं. जबकि कैप्शन में लिखा है कि विरोधियों पर शुभ (शुभमन गिल) और रैश (राशिद खान) का हमला. गुजरात की इसी पोस्ट से अब सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है कि क्या फ्रेंचाइजी टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब रिटेन नहीं करने वाली है. यही कारण है कि उनकी तस्वीर पोस्ट नहीं की. जबकि रिटेंशन लिस्ट में क्या सिर्फ यही दो खिलाड़ी शामिल हैं. 

2022 में चैंपियन बनी थी गुजरात 


वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो आईपीएल के मैदान में साल 2022 में कदम रखते ही गुजरात ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब पर कब्जा जमाया था. जबकि इसके अगले सीजन गुजरात की टीम को फाइनल में चेन्नई से हार का सामान करना पड़ा था. इन दोनों सीजन में गुजरात के लिए सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने झटके थे. जबकि 2024 सीजन में चोट के चलते शमी खेल नहीं सके थे. अब देखना होगा कि गुजरात की टीम शमी को अपने खेमे में रिटेन रखती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें:

27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share