भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद आयरलैंड की गेंदबाज पर आफत टूट पड़ी है. आयरलैंड की बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर एमी मैगुइरे की भारत के खिलाफ खेले गए पहले विमेंस वनडे मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है. इस 18 साल की खिलाड़ी ने शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में आठ ओवरों में 57 रन देकर तीन विकेट लिए थे. आयरलैंड ये मैच छह विकेट से हार गया था.
ADVERTISEMENT
मैच अधिकारियों की आयरलैंड टीम मैनेजमेंट को सौंपी गई रिपोर्ट में मैगुइरे के गेंदबाजी एक्शन की वैधता के बारे में चिंता व्यक्त की गई है. मैगुइरे ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने सभी फॉर्मेट में 25 विकेट लिए. उन्हें अगले 14 दिन के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त किसी परीक्षण केंद्र में अपने एक्शन की जांच करवानी होगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन आईसीसी नियमों का उल्लंघन है या नहीं.
नतीजे आने तक गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति
आईसीसी की जांच प्रक्रिया के अनुसार जांच के नतीजे आने तक स्पिनर को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है. क्रिकेट आयरलैंड ने मैगुइरे को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है.
भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले वनडे की बात करें तो स्मृति मांधना की अगुआई में टीम इंडिया ने छह विकेट से ये मुकाबला जीता था. पहले बैटिंग करते उतरी आयरलैंड को भारतीय अटैक ने 50 ओवर में सात विकेट पर 238 रन ही बनाने दिया. कप्तान गैबी लुइस ने सबसे जयादा 92 रन बनाए. 239 रन का टार्गेट भारत ने 34.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. प्रतिका रावल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने 96 रन पर सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. उनके अलावा तेजल ने 46 गेंदों में नॉटआउट 53 रन और कप्तान मांधना ने 41 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
- 'मैं कपिल देव को गोली मारना चाहता था', योगराज सिंह का सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैंने पिस्तौल निकाली, उसे दर्जनों गालियां दी और...
- 14 साल की भारतीय क्रिकेटर ने 50 ओवर के मैच में ठोका तिहरा शतक, 42 चौके और 16 छक्के उड़ाकर बरसाए रिकॉर्ड, टीम ने बना दिए 563 रन
- IND vs ENG: रनों का पहाड़ खड़ा किया, विकेटों का अंबार लगाया लेकिन इन पांच खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह