एंडी बलबर्नी के शतक और बैरी मैकार्थी के चार विकेट की बदौलत आयरलैंड ने डबलिन में खेले पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 124 रन से करारी शिकस्त दे दी. यह आयरलैंड की फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है और कुल मिलाकर उनकी चौथी सबसे बड़ी जीत है. बलबर्नी ने 138 गेंदों पर 112 रन बनाकर आयरलैंड को 6 विकेट पर 303 रन बनाने में मदद की, जिसके बाद मैकार्थी ने गेंद से कोहराम मचाया और 7.1 ओवर में 32 रन पर चार विकेट लिए कैरेबियाई पारी को तहस नहस कर दिया. आयरलैंड के अटैक के सामने विंडीज टीम ने अपने घुटने टेक दिए और 34.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई.
ADVERTISEMENT
अलीशान शराफू-हैदर अली के दम पर यूएई ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास, दूसरी बार फुल मेंबर टीम को पीटकर किया कमाल
मैकार्थी ने नई गेंद से तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर में उथल पुथल मचा दी.रोस्टन चेस और मैथ्यू फोर्ड ने पारी को संभालने की कोशिश, मगर मैकार्थी ने फोर्ड के रूप में आखिरी विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया.
आयरलैंड की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. कप्तान पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने बलबर्नी का बखूबी साथ दिया.दोनों ने तेजी से अर्धशतक बनाए और बलबर्नी को एंकर की भूमिका निभाने का मौका दिया. स्टर्लिंग ने 109 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप में आक्रामक प्रदर्शन किया. 64 गेंदों पर 54 रन बनाने के दौरान वह 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए. कैड कारमाइकल ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए, लेकिन बलबर्नी और टेक्टर ने तीसरे विकेट के लिए 81 गेंदों में 98 रनों की पार्टनरशिप करके आयरलैंड की पारी को आगे बढ़ाया. बलबर्नी ने 88 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए. अगले 50 रन उन्होंने 43 गेंदों में बनाए. अल्जारी जोसेफ ने 44वें ओवर में बलबर्नी का विकेट लेकर इस पार्टरनरशिप को तोड़ा,लेकिन टेक्टर ने 51 गेंदों पर 56 और लोर्कन टकर ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर आयरलैंड को 300 के पार पहुंच दिया.
वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
वेस्टइंडीज की बात करें तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में ही इविन लुईस का विकेट गिर गया. जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश में वह रन आउट हो गए. इसके बाद मैकार्थी ने कार्टी, ब्रेंडन किंग और आमिर को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज को 9वें वर में 29 रन पर चार झटके दे दिए. कप्तान शे होप भी महज दो रन ही बना पाए.हालांकि इसके बाद जस्टिन ग्रेव्स ने 35 रन बनाए और फिर रोस्टन चेस ने 55 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की.मैथ्यू फोर्ड भी एक छोर पर टिक गए, मगर दूसरे छोर पर उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और विंडीज टीम 34.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई.
ADVERTISEMENT