जेसन गिलेस्पी ने हेड कोच पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की बखिया उधेड़ी, धोखा देने का लगाया आरोप, बोले- मुझे पता था वहां कोच नहीं टिकते

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे जेसन गिलेस्पी ने आठ महीनों के अंदर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया. वे अप्रैल में पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jason Gillespie

Pakistan Test team's head coach Jason Gillespie in this frame.

Story Highlights:

जेसन गिलेस्पी के मुख्य कोच रहते पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था.

गिलेस्पी से पहले गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान वनडे-टी20 टीम के कोच पद को छोड़ दिया था

पाकिस्तानी टीम पिछले एक साल में कई कोच बदल चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे जेसन गिलेस्पी ने आठ महीनों के अंदर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया. वे अप्रैल में पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे. गिलेस्पी ने अब एक इंटरव्यू में पद छोड़ने की वजहें बताईं. साथ ही पाकिस्तान बोर्ड की ओर से मिले धोखे के बारे में बताया. जेसन गिलेस्पी ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड उन्हें कोच के रूप में जारी नहीं रखना चाहता था. उन्हें जानकारी में रखे बिना ही फैसले लिए जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने कोच पद छोड़ने का फैसला किया. गिलेस्पी से पहले गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान वनडे-टी20 टीम के कोच पद को छोड़ दिया था.

गिलेस्पी ने ABC Sport से बात करते हुए कहा कि हाई परफॉर्मेंस कोच टिम निल्सन को बर्खास्त किए जाने पर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा, 'हेड कोच के रूप में आप चाहते हैं कि नौकरी देने वाले के साथ स्पष्ट बातचीत रहे. मुझे लगता है कि वह एक ऐसा कदम था जिसने ताबूत में आखिरी कील ठोकी. टिम निल्सन से कहा गया कि उनकी सेवाओं की अब जरूरत नहीं है और मुझे अंधेरे में रखा गया. किसी ने मुझे इस बारे में बताया तक नहीं और पिछले कुछ महीनों में हुई अलग-अलग चीजों के बारे में सोचने के बाद मुझे लगा कि क्या वाकई वे मुझे रखना चाहते हैं या नहीं.' 

गिलेस्पी ने आगे कहा,

मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि जब मैं इस काम के लिए गया तब मुझे पता था कि पाकिस्तान में थोड़े से समय में बहुत सारे कोच बदले हैं. मैंने अपना दावा पेश किया और समझाया कि मैं किस तरह से मदद कर सकता हूं. आप ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां पर खिलाड़ी निश्चिंत लेकिन काम को लेकर सजग रहें. मुझे लगता है कि टेस्ट टीम उसी राह पर थी. 

जेसन गिलेस्पी बोले- बस कैचिंग प्रैक्टिस का काम रह गया था

 

गिलेस्पी को जिस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया वह थी कि उन्हें और निल्सन दोनों को पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से अच्छे काम का मैसेज मिला था. उन्होंने बताया, 'जो फीडबैक मुझे या पीसीबी को मिला उसमें यही कहा गया कि हम किस तरह से असर डाल रहे थे और खिलाड़ी टिम से काफी सीख रहे थे. मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करने का मौका मेरा रोल छोटा करने के चलते छिन गया. बस मैच से पहले सुबह में कैचिंग प्रैक्टिस का काम रह गया था.  आप सभी से स्पष्ट बातचीत चाहते हैं कि मैच से पहले कौनसी टीम होगी. कम से कम एक दिन पहले तो पता चले कि कौनसी टीम खेल सकती है जिससे की तैयारी और प्लानिंग में मदद मिले. इन चीजों ने हालात काफी खराब कर दिए.'

गिलेस्पी के हेड कोच रहते पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. अब उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था लेकिन उन्होंने इससे पहले पद छोड़ दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share