कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चेन्नई ब्रेव्स को रोमांचक जीत दिला दी. अबू धाबी टी10 लीग में चेन्नई की तरफ से खेल रहे आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने 39 गेंदों पर नॉट आउट 84 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने अकेले दम पर चेन्नई को चार रन से जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 10 ओवर में 115 रन ठोक दिए. चेन्नई के लिए सिर्फ जेसन रॉय का बल्ला ही चला. उनके अलावा सिर्फ कोबे हर्फ्ट की दोहरे आंकड़े को पार कर पाए. उन्होंने 14 रन बनाए. जेसन की तूफानी पारी की बदौलत ही चेन्नई की टीम काइल मेयर्स, एलेक्स हेल्स जैसे बल्लेबाजों से सजी अबू धाबी टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रख पाई. 116 रन के टारगेट के जवाब में उतरी अबू धाबी टीम 10 ओवर में 4 विकेट पर 111 रन ही बना पाई.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर काफी रोमांचक हुआ. आखिरी ओवर में अबू धाबी टीम को जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. इस ओवर में मैकॉय ने 2 वाइड गेंद फेंकी. उनकी 3 गेंदों पर इंग्राम और ल्यूस डु प्लोय ने मिलकर दो चौके और एक छक्का लगा दिया. आखिरी गेंद पर अबू धाबी को जीत के लिए 5 रन जरूरत थी. स्ट्राइक पर प्लोय मौजूद थे, जो पिछली 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगा चुके थे. वो इस गेंद पर भी बाउंड्री की तैयारी कर रहे थे, मगर मैकॉय ने आखिरी गेंद पर उन्हें सिंगल तक लेने नहीं दिया और इसी के साथ चेन्नई ने मुकाबला जीत लिया.