Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले की जांच रिपोर्ट में विराट कोहली के वीडियो का जिक्र! कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब किंग्‍स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर में इसक जीत का जश्‍न मनाया था, जिसका दाग लग गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल ट्रॉफी के साथ विराट कोहली

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्‍न मनाया था.

जश्‍न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी.

कर्नाटक सरकार ने चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 जीत के जश्‍न में बेंगलुरु में मची भगदड़ के फ्रेंचाइज को जिम्‍मेदार ठहराया है. पिछले महीने विराट कोहली से सजी बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था, जिसके बाद बेंगलरु में जश्‍न मनाया गया. इस जश्‍न के दौरान भगदड़ मचने से करीब 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और काफी लोग घायल हो गए थे. 

हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, बांग्‍लादेश के स्पिनर ने कोलंबो में रचा इतिहास

एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरसीबी ने 'एकतरफ़ा' और 'बिना किसी परामर्श या अनुमति के' लोगों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय परेड के लिए आमंत्रित किया था. भगदड़ की घटना पर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही खंडपीठ के आदेशों के बाद सीलबंद लिफाफे में दाखिल की गई रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर आरसीबी के शेयर किए गए क्रिकेटर विराट कोहली के वीडियो क्लिप का भी जिक्र किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है-

आरसीबी मैनेजमेंट ने अपने इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर, डीएनए नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के साथ मिलकर पुलिस से पूर्व परामर्श किए बिना और ऐसे समारोहों के लिए जरूरी अनुमति के बिना विक्‍ट्री परेड का एकतरफा फैसला किया.

 

 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट को ऑनलाइन काफी पसंद किया गया. पहली पोस्ट को लगभग 16 लाख बार देखा गया, दूसरी पोस्ट को लगभग 4.26 लाख बार देखा गया, तीसरी पोस्ट को लगभग 7.6 लाख बार देखा गया और चौथी पोस्ट को लगभग 17 लाख बार देखा गया. रिपोर्ट में कहा गया है- 

इसके बाद 4 जून 2025 को सुबह 8:55 बजे आरसीबी ने टीम के एक अहम खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो आधिकारिक हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम का इरादा बेंगलुरु शहर के लोगों और आरसीबी फैंस के साथ 4 जून 2025 को बेंगलुरु में इस जीत का जश्न मनाने का है.

राज्य सरकार के अनुसार पैदल आने जाने वालों, सार्वजनिक परिवहन और निजी व्‍हीकल का उपयोग करने वालों सहित 4 जून को संख्या 3 लाख से कहीं अधिक थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को दोपहर लगभग 3.14 बजे ही आरसीबी/डीएनए/आयोजकों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पहली बार एक पोस्ट शेयर की, जिसमें स्पष्ट किया गया कि स्टेडियम में एंट्री के लिए सीमित पास (मुफ़्त पास) की जरूरत होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे स्टेडियम में पहले से ही इकट्ठा हो चुके लोगों में कंफ्यूजन और निराशा पैदा हो गई. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आयोजकों ने विक्‍ट्री परेड की अनुमति के लिए केवल सूचना दी थी.

राज्य सरकार ने कहा-

निर्धारित फॉर्मेट में अनुमति के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया था और ना ही लाइसेंसिंग और नियंत्रण (बैंगलोर शहर) आदेश, 2009 के अनुसार सभाओं से पहले जानकारी देने और पूरी तैयारी करने के लिए उससे जुड़े विभागों को कोई आवश्यक जानकारी दी गई थी.

IND vs ENG: 'जब वह खेलते हैं, तब भारत ज्‍यादा हारता है', लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद जसप्रीत बुमराह पर निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share