'मैदान में एंट्री करते ही बजाएं राम सिया राम', विदेशी खिलाड़ी की भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में गजब की अपील

भारतीय टीम बीते दिनों ही साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे से घर लौटी हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस दौरान स्‍टेडियम में राम सिया राम गाना खूब बजा

Profile

किरण सिंह

केशव महाराज के बैटिंग के लिए मैदान पर आते ही बजने लगता था राम सिया राम गाना

केशव महाराज के बैटिंग के लिए मैदान पर आते ही बजने लगता था राम सिया राम गाना

Highlights:

साउथ अफ्रीका में खूब बजा राम सिया राम गाना

केशव महाराज के बैटिंग के लिए मैदान पर आने पर बजता था गाना

डीजे के की गई थी खास रिक्‍वेस्‍ट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa)  के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खत्‍म हो गई है. दोनों के बीच ये सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. पहला टेस्‍ट साउथ अफ्रीका ने तीन दिन में पारी और 32 रन से जीता तो दूसरा टेस्‍ट भारत ने डेढ़ दिन में 7 विकेट से जीता. भारतीय टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. इस दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज (keshav maharaj) जब भी बैटिंग के लिए मैदान पर आए तो स्‍टेडियम में राम सिया राम गाना खूब बजा. 

 

तीसरे वनडे में तो विकेट के पीछे से केएल राहुल (KL Rahul) ने महाराज को कहा था कि वो जब भी बैटिंग के लिए आते हैं, ये गाना बजता है. महराज उनकी बात सुनकर मुस्‍कुराने लगे थे. वहीं दूसरे टेस्‍ट में तो उनके आने पर जब ये गाना बजा तो विराट कोहली (Virat Kohli) हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे. भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने अब बताया कि आखिर क्‍यों उनके बैटिंग के लिए आने पर राम सिया राम गाना बजने लगता था. दरअसल इस गाने को बजाने के लिए डीजे से खास रिक्‍वेस्‍ट की गई थी और डीजे से ये रिक्‍वेस्‍ट किसी और ने नहीं, बल्कि खुद केशव महाराज ने की थी.

 

महाराज का एंट्रेंस सॉन्‍ग

एक इंटरव्‍यू में साउथ अफ्रीकी स्पिनर महाराज ने कहा कि उन्‍होंने खुद इस गाने को बजाने के लिए डीजे से कहा था. उनका कहना है कि उन पर भगवान का काफी आर्शीवाद है. भगवान ने उन्‍हें हर समय रास्‍ता दिखाया है तो वो कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इससे खुद के जोन में आने में मदद मिलती है. मैदान में एंट्री करने पर बैकग्राउंड में राम सिया राम का गाना सुनना अच्‍छा लगता है. उनका कहना है कि ये उनका एंट्रेंस सॉन्‍ग है. वो भगवान राम और हनुमान के भक्‍त हैं और उन्‍हें लगता है कि वो उनके लिए पूरी तरह से फिट बैठता है. 

 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्‍तान टीम में वापसी की कोशिश कर रहे खिलाड़ी की बायोपिक में ब्रैड पिट! चर्चा में 4 साल से बाहर चल रहा बल्‍लेबाज

पाकिस्‍तान दौरे से पहले गरजा कीवी बल्‍लेबाज, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके नॉटआउट 73 रन

Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share