केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल

Highlights:

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल इंडिया ए स्‍क्‍वॉड से जुड़े

इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच खेला जाएगा दूसरा अनऑफिशियल टेस्‍ट

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आगाज के पहले भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए  के बीच दो अनऑफिशियल टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रहा है.  दोनों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्‍ट 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले राहुल और जुरेल को भारत ए  के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है. बुधवार को बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया. इससे पहले प्रसिद्ध कृष्‍णा को यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था, जो इस वक्‍त भारतीय टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. 

दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट के लिए भारत ए  का स्‍क्‍वॉड: 
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्‍तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे एक टेस्‍ट

राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की घरेलू सीरीज खत्‍म होने के तुरंत बाद ही ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे. वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेले थे, मगर खराब प्रदर्शन के चलते उन्‍हें सीरीज के आखिरी दो टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उनकी कोशिश बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहलो अपनी फॉर्म को वापस हासिल करने का मौका है.

वहीं जुरेल ने इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना डेब्‍यू किया था, मगर ऋषभ पंत की वापसी के बाद से वो मैच नहीं खेल पाए. उनकी वापसी पर इशान किशन को बेंच पर बैठाया जा सकता है, क्योंकि वो टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक सप्‍ताह पहले भारत ए को भी भारत के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना था, जिसे रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share