कर्नाटक के ऑलराउंड कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस तरह उनके भारतीय घरेलू क्रिकेट में 14 साल लंबे करियर का अंत हो गया. निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और भरोसेमंद ऑफ-स्पिन के लिए मशहूर गौतम ने रणजी ट्रॉफी, आईपीएल और कुछ इंटरनेशनल मैचों का अनुभव हासिल किया है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को किया ट्रोल, जानें हार पर क्या बोले
2012 में किया था डेब्यू
गौतम ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू 2012 की रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था. पहली ही पारी में उन्होंने सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नामों को आउट कर सबको चौंका दिया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और सही समय पर विकेट लेने की काबिलियत ने जल्दी ही मजबूत कर्नाटक टीम में उनकी जगह पक्की कर दी.
रणजी में छाए
2016-17 का रणजी सीजन उनके लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. सिर्फ आठ मैचों में उन्होंने 27 विकेट चटकाए और खुद को एक असली ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित कर लिया. अगले साल मैसूर में असम के खिलाफ उन्होंने अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक जड़ा, जिससे साफ हो गया कि वे बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं. घरेलू करियर में उन्होंने 59 फर्स्ट-क्लास और 68 लिस्ट ए मैचों में 320 से ज्यादा विकेट लिए, साथ ही निचले क्रम में कई जरूरी रन भी जोड़े. 2023 तक वे कर्नाटक टीम के लिए लगातार खेलते रहे.
इंडिया ए टीम में भी मिला मौका
गौतम की लगातार अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें कई बार इंडिया ए टीम में मौका मिला. न्यूजीलैंड ए, वेस्टइंडीज ए, ऑस्ट्रेलिया ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वे खेले. 2021 में भारत के नेट बॉलिंग ग्रुप का हिस्सा रहने के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए नेशनल टीम में चुना गया. कोलंबो में एक टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और एक विकेट भी लिया.
आईपीएल करियर
आईपीएल में गौतम मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे. उनकी नीलामी हमेशा सुर्खियां बटोरती थी. 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके करियर की सबसे बड़ी रकम थी. नौ आईपीएल सीजन में उन्होंने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए और कई यादगार प्रदर्शन दिए.
टी20 करियर
उनके टी20 करियर का सबसे शानदार पल 2019 की कर्नाटक प्रीमियर लीग में आया. बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए गौतम ने सिर्फ 56 गेंदों में 134 रन ठोके, जिसमें 13 छक्के शामिल थे. महज 39 गेंदों में शतक पूरा किया. फिर गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 8 विकेट झटके. भारतीय टी20 क्रिकेट में यह परफॉर्मेंस आज भी सबसे यादगार मानी जाती है.
रोहित-विराट के बाद अब ये दो स्टार भारतीय बैटर भी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
ADVERTISEMENT










