बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले KKR में रहे इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी से रखा था बाहर

बांग्लादेश ने 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान का ऐलान किया. नजमुल हुसैन शांटो के इस्तीफे के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कमान दे दी गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

bangladesh t20i team

Highlights:

बांग्लादेश को अब पाकिस्तान के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है.

नजमुल हुसैन शांटो ने साल 2025 की शुरुआत में बांग्लादेश की टी20 कप्तानी छोड़ दी थी.

लिटन दास ने अभी तक एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है.

बांग्लादेश ने 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान का ऐलान किया. नजमुल हुसैन शांटो के इस्तीफे के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कमान दे दी गई. वे पाकिस्तान के खिलाफ मई के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के साथ कप्तानी संभाल लेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑफ स्पिनर महेदी हसन को उपकप्तान बनाया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके लिटन दास पहले भी बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं. शाकिब अल हसन के हटने के बाद उन्हें ही दावेदार माना जा रहा था लेकिन शांटो को कप्तानी दे दी गई. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 का नेतृत्व छोड़ दिया.

लिटन ने अभी तक एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है लेकिन पहली बार उन्हें किसी फॉर्मेट में पूर्णकालिक जिम्मेदारी दी गई. लिटन की कप्तानी में बांग्लादेश आखिरी बार दिसंबर 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. तब टीम 3-0 से जीती थी. 30 दास के लिटन अंगुली में चोट के चलते पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए थे. यहां पर वे कराची किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं.

बांग्लादेश को किस-किस टीम से खेलनी है टी20 सीरीज

 

बांग्लादेश बोर्ड ने लिटन दास को कप्तान बनाने के साथ ही स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया. शांटो के साथ ही पांच खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इनमें तौहिद हृदय, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम वापस आए हैं. वहीं अफीफ हुसैन, मेहिदी हसन मिराज, रिपोन मंडल और तस्किन अहमद को जगह नहीं मिली. बांग्लादेश को सबसे पहले यूएई क साथ शारजाह में दो टी20 खेलने हैं. ये मैच 17 और 19 मई को होंगे. इसके बाद 25 मई से पाकिस्तान के साथ पांच टी20 की सीरीज शुरू होगी. 3 जून को आखिरी मैच होगा.

बांग्लादेश टी20 स्क्वॉड


लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरिफुल इस्लाम.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share