लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार का इसका ऐलान किया.आईसीसी ने अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के बाकी वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है. लॉर्ड्स के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले,एजबेस्टन,द ओवल,हैम्पशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में भी टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. 12 टीमों का यह टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा और इसमें 33 मैच होंगे. फाइनल पांच जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.जहां 2017 विमंस वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स को मिली बुरी खबर
टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे और उसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. आठ टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है. जबकि बाकी की चार टीमों का फैसला विमंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 के जरिए किया जाएगा.
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा-
यूनाइटेड किंगडम की विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए समर्थन दिखाया है. 2017 में लॉर्ड्स में विमंस वर्ल्ड कप फाइनल में फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम ने महिला खेल के विकास में अहम भूमिका निभाई थी और मैं फाइनल के लिए इससे सही मंच के बारे में नहीं सोच सकता.
उन्होंने कहा-
जैसा कि हम अपना फोकस टूर्नामेंट की तैयारी पर कर रहे हैं, हम रोमांचक टी20 के वादे को लेकर उत्साहित हैं, जो न केवल यहां फैंस को लुभाएगा, बल्कि लॉस एंजिलिस 2028 में ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी के लिए एक प्रदर्शन के रूप में भी काम करेगा.
आईसीसी विमंस वर्ल्ड कप 2017 के बाद से आईसीसी विमंस इवेंट में बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति बढ़ी है.मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक मौजूद थे, जबकि केपटाउन और दुबई में इसके बाद हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के टिकट भी पूरे बिक गए थे.
ADVERTISEMENT