वर्ल्ड क्रिकेट में मैथ्यू ब्रीत्जके का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर

मैथ्यूज ब्रीत्जके ने इतिहास बना दिया है और वो अब वनडे में लगातार 4 पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी कर ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शॉट खेलते मैथ्यूज ब्रीत्जके

Story Highlights:

मैथ्यूज ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर दिया है

ब्रीत्जके अब वनडे की 4 पारियों में लगातार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं

साउथ अफ्रीका के बैटर मैथ्यू ब्रीत्जके लगातार बैटिंग में धमाका कर रहे हैं. उन्होंने वनडे में लगातार चौथी बार 50 प्लस स्कोर बना दिया है. दाहिने हाथ के बैटर ने गुरुवार को उस वक्त इतिहास रच दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 88 रन की पारी खेली. इस तरह वो वनडे इतिहास के पहले ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 4 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया है. अपनी पारी में इस बैटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में नाथन एलिस ने इस बैटर को आउट कर दिया. 

रिटायरमेंट के बाद राहुल द्रविड़ ने कैसे लिया कोच बनने का फैसला, दिग्गज का खुलासा, बोले- कपिल देव ने....

सिद्धू के रिकॉर्ड की बराबरी

ब्रीत्जके ने इसी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिन्होंने अपने पहले 4 वनडे मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया था. पूर्व भारतीय बैटर ने साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73, न्यूजीलैंड के खिलाफ 75, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 55 रन ठोके थे.

दूसरी ओर ब्रीत्जके ने डेब्यू में ही शतक उड़ा दिया और इसके बाद उन्होंने अगली तीन पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया. उनके पास वनडे डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में बनाया था. 

मैथ्यू ब्रीत्जके के अब तक के पहले चार वनडे मैच:

150 (148) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर

83 (84) बनाम पाकिस्तान, कराची

57 (56) बनाम ऑस्ट्रेलिया, केर्न्स

88 (78) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैके

पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी वनडे पारी के बाद सबसे ज्यादा रन

26 साल के बैटर के नाम अब पहली चार वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. 378 रनों के साथ, उन्होंने टेम्बा बावुमा के 280 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

पहली चार पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन.

378 – मैथ्यू ब्रीत्जके (दक्षिण अफ्रीका)

280 – टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

279 – एलन लैम्ब (इंग्लैंड)

अपनी चौथी वनडे पारी खेलने से पहले ही, ब्रीत्जके ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास में पहली, दूसरी और तीसरी पारी के बाद सर्वाधिक एकदिवसीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.  बता दें कि ब्रीत्जके ने 78 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 88 रन ठोके. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 74 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 49.1 ओवरों में ढेर हो गई और पूरी टीम ने 277 रन ठोके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share