ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2 सितंबर को इस बारे में जानकारी दी. मिचेल स्टार्क जून 2024 के बाद से यह फॉर्मेट नहीं खेले थे. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में था. इसमें स्टार्क की काफी पिटाई हुई थी. उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए थे हालांकि दो विकेट भी मिले थे लेकिन इससे पहले उनका और ऑस्ट्रेलिया का नुकसान हो चुका था. स्टार्क के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के पीछे क्या इस मुकाबले का प्रदर्शन वजह बना? या फिर कुछ और कारण थे.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज का टी20 क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में मुकाबला हुआ था. उसमें रोहित ने स्टार्क की काफी पिटाई की थी. उनके पहले ओवर में एक चौका लगाया था. फिर दूसरे ओवर में तो कहर बरपाया था. इसमें रोहित ने चार छक्के और एक चौका लगाते हुए 29 रन लूट लिए थे. इससे स्टार्क के आंकड़े दो ओवर के बाद 34 रन हो गए. हालांकि बाद में रोहित इसी बॉलर की गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक भारत का स्कोर 11 ओवर में 127 रन हो गया था. रोहित ने 41 गेंद में सात चौकों व आठ छक्कों से 92 रन की पारी खेली थी.
स्टार्क का साल 2024 में औसत रहा T20I रिकॉर्ड
स्टार्क का टी20 इंटरनेशनल में जिस तरह का करियर रहा उस लिहाज से साल 2024 उनके लिए ठीक नहीं रहा. तब उन्होंने सात मैच खेले थे औऱ 34.66 की औसत, 8.66 की इकॉनमी व 24 की स्ट्राइक रेट से छह विकेट लिए थे. विकेट लेने की औसत के लिहाज से 2024 उनका दूसरा सबसे खराब साल था. इससे बुरा हाल 2013 में था तब उन्होंने 54 की औसत से विकेट लिए थे मगर तब दो ही मैच खेले थे. वहीं इकॉनमी के हिसाब से भी 2024 स्टार्क का दूसरा बुरा साल रहा. इससे पहले 2021 में उनकी टी20 इंटरनेशनल में इकॉनमी नौ की थी.
मिचेल स्टार्क ने क्यों लिया T20I से संन्यास
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि स्टार्क टेस्ट करियर को लंबा करना चाहते हैं. साथ ही वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलने के इच्छुक हैं. इस वजह से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल छोड़ने का फैसला किया. हालांकि वह टी20 लीग्स खेलते रहेंगे. स्टार्क ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और कुल 65 मैच इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. इनमें 7.74 की इकॉनमी और 23.81 की औसत से 79 विकेट लिए. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.
ADVERTISEMENT