महज 10 साल की उम्र से क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर उतरने वाली मिताली राज (Mithali Raj Retirement) ने अब 23 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस तरह महिला क्रिकेट के मैदान में मिताली (Mithali Raj) ने जहां कई वर्ल्ड रिकॉर्ड पर राज किया. वहीं उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. साल 1999 से लेकर 2022 तक मिताली ने 6 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भाग लिया मगर एक भी बार वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी को नहीं चूम सकी. ऐसे में जब मिताली ने संन्यास ले लिया है. तो चलिए डालते हैं उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड पर एक नजर, जिसमें उनका राज अभी भी कायम है :-
ADVERTISEMENT
वनडे में मिताली का 'राज'
साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में शतक जड़ने वाली मिताली दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं. 225 वनडे खेलने वाली वह दुनिया की इकलौती प्लेयर हैं. वनडे में सबसे ज्यादा 7623 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा 62 अर्धशतक उनके नाम हैं. वह लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली वह इकलौती बल्लेबाज हैं. मिताली के नाम 7 शतक भी दर्ज हैं.
10 हजार रन बनाने वाली एकलौती महिला क्रिकेटर
मिशन वर्ल्ड कप में महिला टीम इंडिया की कप्तानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाली एकलौती महिला खिलाड़ी हैं. मिताली के नाम 228 वनडे, 12 टेस्ट और 89 टी20 मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10686 रन दर्ज हैं.
दो दशक से अधिक खेलने वाली एकलौती मिताली
मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 1999 में की थी. जिसके बाद क्रिकेट के मैदान में लगभग दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली वह दुनिया की एकलौती महिला खिलाड़ी भी हैं.
सबसे अधिक मैच लगातार खेलने वाली खिलाड़ी बनी मिताली
मिताली राज महिला टीम इंडिया के लिए 17 अप्रैल 2004 से लेकर 07 फरवरी 2013 तक लगातार वनडे क्रिकेट की टीम में बनी रहीं और इस दौरान उन्होंने लगातार 109 मैच खेलें. जिसके चलते महिला वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली भी वह इकलौती क्रिकेटर हैं.
सबसे कम उम्र में जड़ा शतक
मिताली राज ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे में ही शतक जड़ डाला था. उस समय मिताली की उम्र 16 साल 205 दिन थी. जिसके चलते महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है. इतना ही नहीं मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 7 शतक दर्ज हैं.
बतौर कप्तान भी सबसे आगे मिताली
मिताली राज ने काफी समय तक महिला टीम इंडिया की कप्तानी की है और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अभी महिला वनडे टीम की कप्तान हैं. ऐसे में बतौर कप्तान मिताली सबसे ज्यादा 148 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं. जबकि इसमें सबसे अधिक बतौर कप्तान 86 जीत दर्ज करने वाली भी मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
सबसे ज्यादा 90 प्लस स्कोर मिताली के नाम
अपने 228 वनडे मैचों में अभी तक 7 शतक जड़ने वाली मिताली सबसे अधिक बार नर्वस नाइंटीज (90 या उससे ऊपर का स्कोर पर 100 से कम) का शिकार होने वाली महिला खिलाड़ी हैं. मिताली अपने 23 साल के करियर में 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बन चुकी हैं.
टी20 में भी सबसे आगे मिताली
मिताली राज ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2006 में खेला था. जिसके बाद 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2364 रन दर्ज हैं और इस फ़ॉर्मेट में दो हजार से अधिक रन बनाने वाली भी वह दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं. इस फ़ॉर्मेट में मिताली के नाम 17 अर्धशतक दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT