'इंशाल्लाह सब ठीक होगा, कहने से कुछ नहीं बदलेगा', न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद मोहम्मद रिजवान ने उगली पाकिस्तान क्रिकेट की सच्चाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साल 2025 में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. उसे न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्त मिली. तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Mohammad Rizwan

Highlights:

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे में से केवल एक ही जीत मिली है.

पाकिस्तान को आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने 43 रन से शिकस्त दी.

पाकिस्तान ने साल 2025 में 16 इंटरनेशनल मैचों में से केवल तीन ही जीते हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साल 2025 में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. उसे न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्त मिली. तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया हो गया. इस नतीजे के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बहुत सुधार की जरूरत है. टीम में पेशेवर अंदाज की कमी है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से तीसरे और आखिरी वनडे में 43 रन से शिकस्त मिली. उसे 265 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए टीम 221 पर ढेर हो गई. पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन और दूसरे में 84 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से मात मिली थी.

रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम में बहुत सारी खामियां हैं जिन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है. उन्होंने, 'हमें ईमानदारी से बात करनी चाहिए. हमें केवल पॉजीटिव बातें ही नहीं कहनी चाहिए या इंशाल्लाह सब ठीक होगा बोलने से कुछ नहीं बदलेगा. हमें बहुत सुधार की जरूरत है. हमें गेम अवेयरनेस चाहिए, हमें पेशेवर अंदाज की जरूरत है और इमें इन मसलों को ठीक करना होगा.'

पाकिस्तान के लिए साल 2025 में अभी तक कुछ ठीक नहीं रहा है. टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी जीत नहीं मिली थी जबकि यह टूर्नामेंट उसकी मेजबानी में खेला गया था. इससे पहले घर पर हुई त्रिकोणीय सीरीज में भी शिकस्त मिली थी. 

मोहम्मद रिजवान में पाकिस्तानी टीम की कौनसी गलतियां बताई

 

पाकिस्तान ने साल 2025 में 16 इंटरनेशनल मैचों में से केवल तीन ही जीते हैं. इससे पहले पिछले साल इस टीम ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी. रिजवान ने बताया कि पाकिस्तानी टीम में जो दिक्कत रही है वह चैंपियंस ट्रॉफी और ट्राई सीरीज के दौरान फिर से सामने आने लग गई थी. 40 ओवर तक टीम मुकाबले में रहती है लेकिन इसके बाद मैच हाथ से निकल जाता है. इन सब बातों को नोट किया हुआ है और मैनेजमेंट इस पर काम करेगा. कोशिश की जाएगी कि पाकिस्तान को उस स्थिति में लाया जाए जहां पर पूरे 50 ओवर तक विरोधी टीम को काबू में रखा जाए. 

रिजवान ने कहा कि जिस तरह से टीम का खेल रहा है उससे आलोचना बनती है. अगर गलतियां हो रही हैं तो उन्हें बताना चाहिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share