न्यूजीलैंड से हार का सदमा नहीं झेल पाए मोहम्मद रिजवान, कहा- ये सब पुराना हो गया, अब पूरा फोकस PSL पर

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और ये हार पुरानी है लेकिन अब हमारा पूरा फोकस पाकिस्तान सुपर लीग है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम

Highlights:

मोहम्मद रिजवान ने चौंकाने वाला बयान दिया है

रिजवान ने कहा कि अब हमारा फोकस पीएसएल पर है

न्यूजीलैंड की टीम के आगे मोहम्मद रिजवान की सेना पूरी तरह ध्वस्त हो गई. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा कुल 264 रन ठोके. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 42 ओवर का था क्योंकि बारिश के चलते मैच की शुरुआत देर से हुई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 221 रन ही बना पाई. अंत में कीवी टीम ने 43 रन से मुकाबला जीत लिया. न्यूजीलैंड की तरफ कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन ठोके. 

हार के बाद रिजवान का चौंकाने वाला बयान

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद कहा कि, हमारे लिए निराशाजनक सीरीज रही. बाबर ने अच्छा खेला, इस श्रृंखला में दो अर्द्धशतक बनाए. मैं तीनों डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड को श्रेय देता हूं. यहां हमारे लिए कठिन परिस्थितियां हैं, लेकिन उन्होंने एशियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. यदि आप हार जाते हैं, तो आप ऐसा नहीं कह सकते. न्यूजीलैंड ने महत्वपूर्ण क्षणों में जीत हासिल की. ​​चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज के बाद, हम अतीत को भूल जाएंगे. पीएसएल हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है, उम्मीद है कि हम लोगों को खुश होने का मौका देंगे.

न्यूजीलैंड की तरफ से राइस मारीयू ने 58 रन, हेनरी निकोल्स ने 31 रन, डेरिल मिचेल ने 43 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन ठोके. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नसीम शाह ने 2 विकेट, आकिब जावेद ने 4 विकेट, फहीम अशरफ ने 1 और सुफियान वकीम ने 1 विकेट लिया.

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 33 रन, बाबर आजम ने 50 रन, मोहम्मद रिजवान ने 37 और तय्यब ताहिर ने 33 रन ठोके. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से ही 264 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसी वजह से टीम 40 ओवर्स में 221 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह से पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रनों से और दूसरे वनडे मैच में 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 
 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Purple Cap Holder: 5 विकेट लेकर पंड्या की बड़ी छलांग, जानें टॉप पर कौन सा गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share