अगर भारत ये सीरीज हार जाता तो गौतम गंभीर का...इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला बयान

मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर को लेकर कहा कि, टीम इंडिया का हार का कई लोग इंतजार कर रहे थे जिससे वो सब गौतम गंभीर पर सवाल उठाए. लेकिन भारत की जीत ने सभी की बोलती बंद कर दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम की ओर जाते गौतम गंभीर

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर का बचाव किया है

कैफ ने कहा कि लोग इंतजार कर रहे थे कि भारत ये टेस्ट मैच हार जाए

भारत के लिए इंग्लैंड दौरा धमाकेदार रहा. ओवल पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी ज्यादा दबाव था. ये दबाव इसलिए भी था क्योंकि पिछली दोनों सीरीज गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया गंवा चुकी थी. ऐसे में गंभीर को खुद को साबित करने का आखिरी मौका था और सिराज ने गस एटकिंसन को आउट कर गंभीर को ये मौका दे दिया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अब चौंकाने वाला बयान दिया है. 

गौतम गंभीर के सेलेक्‍शन को हैरी ब्रूक ने बताया गलत, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए इस खिलाड़ी का लिया नाम, बोले- मैंने उनके जितने रन नहीं बनाए

ये गंभीर की आखिरी सीरीज हो सकती थी: कैफ

यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि, गंभीर पर कई सवाल भी उठे. उनकी सेलेक्शन को लेकर भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस हैरान हो गए. कैफ ने ये भी माना कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जो ओवल के मैदान पर जो स्पेल फेंका उसने गौतम गंभीर को कोचिंग को बचा लिया. 

लोग गंभीर पर सवाल उठाने का इंतजार कर रहे थे

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. इसके बाद बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम ने 3-1 से सीरीज गंवा दी. इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम हार की कगार पर थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ये दिखा दिया कि बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के वो कमाल दिखा सकते हैं. 

कैफ ने कहा कि, इस दौरे पर अगर सबसे ज्यादा दबाव किसी पर था तो वो गौतम गंभीर थे. कोच के तौर पर टेस्ट में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं. लोग इस इंतजार में थे कि अगर भारत ये टेस्ट हार जाता तो वो सबसे ज्यादा आलोचना गंभीर की करते. लोग सोशल मीडिया पर मीम्स बनाते और उन्हें ट्रोल करते. लेकिन भारत की जीत ने गंभीर को इन सब चीजों से बचा लिया. 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर पर कई सवाल भी उठे. जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट खिलाने पर भी लोगों ने सवाल उठाए. वहीं गंभीर ने स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं दिया. इसपर कैफ ने कहा कि, हमने कहा था कि बुमराह की गैरमौजूदगी में कुलदीप को मौका मिलना चाहिए था. लेकिन गंभीर बैटिंग की गहराई पर ज्यादा फोकस रहे. वो नंबर 8 तक बैटर्स चाहते थे. जो दो टेस्ट हम जीते हैं उसमें आप जडेजा और सुंदर का योगदान देखिए. उनके फैसले सही थे. वो युवा टीम के साथ थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share