World Cup के बीच वेस्‍टइंडीज के उस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, जिसकी गेंद पर धोनी पूरे करियर में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए

एमएस धोनी सुनील नरेन की गेंद पर पूरे करियर में सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाए और वो भी फ्री हिट पर भी धोनी नरेन के खिलाफ अपना हाथ खोल पाए थे. 

Profile

किरण सिंह

एमएस धोनी नरेन की गेंद पर सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाए

एमएस धोनी नरेन की गेंद पर सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाए

Highlights:

सुनील नरेन ने लिया संन्‍यास

धोनी के लिए थे पहेली

पूरे करियर में लगाया सिर्फ एक चौका

वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के बीच वेस्‍टइंडीज के उस खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ दिया है, जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni) पूरे करियर में सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाए और ये एक बाउंड्री भी धोनी ने फ्री हिट पर लगाई. बात हो रही है कि वेस्‍टइंडीज के घातक खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) की, जिन्‍होंने विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों को खूब परेशान किया.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

सुनील नरेन पिछले काफी समय से वेस्‍टइंडीज टीम से बाहर थे. उन्‍होंने 2016 में वेस्‍टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच खेला था, मगर उन्‍होंने अब जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. धोनी के लिए नरेन एक अनसुलझी पहेली रहे. आईपीएल में धोनी उनके खिलाफ सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाए. साल 2021 में उन्‍होंने फ्री हिट पर नरेन की गेंद पर चौका लगाया था. 

 

धोनी vs नरेन


आईपीएल में नरेन के खिलाफ धोनी ने 15 पारी खेली थी,  जिसमें वो सिर्फ 39 रन ही बना पाए. विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करने वाले धोनी नरेन को पूरे करियर में एक भी छक्‍का नहीं लगा पाए. वो 15 पारियों में सिर्फ एक चौका लगा पाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ने साल 2021 में वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पहली बार चौका लगाया था. दरअसल 17वें ओवर की 5वीं गेंद नरेन ने नो बॉल फेंक दी थी. इसके बाद फ्री हिट पर धोनी ने बल्‍ला घुमाया और शॉर्ट थर्ड मैन पर चौका लगा दिया. धोनी नरेन की 39 गेंदों पर एक रन तक नहीं जोड़ पाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share