भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. अब यह रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद वसीम के नाम हो गया. उन्होंने 1 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में छह छक्के उड़ाए. इसके जरिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सर्वाधिक सिक्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मोहम्मद वसीम के नाम हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंद में 67 रन की पारी खेली थी. हालांकि यूएई को अफगान टीम से 38 रन की हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
काइरन पोलार्ड ने 8 गेंद में उड़ाए सात छक्के, 10वीं बार टी20 क्रिकेट में किया ऐसा कमाल, देखिए Video
वसीम लक्ष्य का पीछा कर रही यूएई की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में मुजीब उर रहमान की गेंदों पर जैसे ही दो छक्के लगाए वैसे ही वे रोहित से आगे निकल गए. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में 35 मैच खेले और इनमें 105 छक्के लगाए थे. मोहम्मद वसीम के नाम 110 सिक्स हो गए. उनके पास इस संख्या को काफी आगे ले जाने का मौका रहेगा. रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वहीं वसीम अभी खेल रहे हैं. वे एशिया कप 2025 में भी यूएई के कप्तान हैं.
T20I में कप्तान के रूप में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले कप्तान
खिलाड़ी | टीम | सिक्स |
मोहम्मद वसीम | यूएई | 110 |
रोहित शर्मा | भारत | 105 |
ऑएन मॉर्गन | इंग्लैंड | 86 |
एरॉन फिंच | ऑस्ट्रेलिया | 82 |
कडोवाकी फ्लेमिंग | जापान | 79 |
जॉस बटलर | इंग्लैंड | 69 |
वसीम के धमाके के बाद भी यूएई की हार
यूएई की टीम शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 150 रन ही बना सकी. वसीम 67 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने नाबाद 52 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 35 गेंद खेली और तीन छक्के व इतने ही चौके लगाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया जिससे यूएई लक्ष्य से दूर रह गई. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और शरफुद्दीन अशरफ ने तीन-तीन शिकार किए. इससे पहले अफगानिस्तान ने सदिकुल्लाह अटल (54) और इब्राहिम जादरान (63) के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 188 का स्कोर बनाया.
ADVERTISEMENT