यूएई के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा का बड़ा T20I रिकॉर्ड किया चकनाचूर, एशिया कप 2025 से पहले मचा दिया तहलका

संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1 सितंबर को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Rohit Sharma in this frame

Story Highlights:

मोहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की तूूफानी पारी खेली.

मोहम्मद वसीम ने अर्धशतकीय पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए.

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. अब यह रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद वसीम के नाम हो गया. उन्होंने 1 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में छह छक्के उड़ाए. इसके जरिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सर्वाधिक सिक्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मोहम्मद वसीम के नाम हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंद में 67 रन की पारी खेली थी. हालांकि यूएई को अफगान टीम से 38 रन की हार का सामना करना पड़ा.

काइरन पोलार्ड ने 8 गेंद में उड़ाए सात छक्के, 10वीं बार टी20 क्रिकेट में किया ऐसा कमाल, देखिए Video

वसीम लक्ष्य का पीछा कर रही यूएई की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में मुजीब उर रहमान की गेंदों पर जैसे ही दो छक्के लगाए वैसे ही वे रोहित से आगे निकल गए. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में 35 मैच खेले और इनमें 105 छक्के लगाए थे. मोहम्मद वसीम के नाम 110 सिक्स हो गए. उनके पास इस संख्या को काफी आगे ले जाने का मौका रहेगा. रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वहीं वसीम अभी खेल रहे हैं. वे एशिया कप 2025 में भी यूएई के कप्तान हैं.

T20I में कप्तान के रूप में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले कप्तान

खिलाड़ी टीम सिक्स
मोहम्मद वसीम यूएई 110
रोहित शर्मा भारत 105
ऑएन मॉर्गन इंग्लैंड 86
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 82
कडोवाकी फ्लेमिंग जापान 79
जॉस बटलर इंग्लैंड 69

वसीम के धमाके के बाद भी यूएई की हार

 

यूएई की टीम शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 150 रन ही बना सकी. वसीम 67 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने नाबाद 52 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 35 गेंद खेली और तीन छक्के व इतने ही चौके लगाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया जिससे यूएई लक्ष्य से दूर रह गई. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और शरफुद्दीन अशरफ ने तीन-तीन शिकार किए. इससे पहले अफगानिस्तान ने सदिकुल्लाह अटल (54) और इब्राहिम जादरान (63) के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 188 का स्कोर बनाया.

क्या रोहित शर्मा की पिटाई के चलते मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास? आखिरी मुकाबले में था परेशान करने वाला रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share