MI ने यूएई और साउथ अफ्रीका में दो नई फ्रेंचाइजी के नाम का किया ऐलान, जानिए किस लीग में खेलेंगी दोनों टीमों

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलतम फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी दो नई फ्रेंचाइजी के नाम और लोगो को लांच किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलतम फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी दो नई फ्रेंचाइजी के नाम और लोगो को लांच किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिकान हक वाली मुंबई इंडियंस की वन फैमिली में संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग की टीमों को शामिल किया है. अब इन लीग में भी एमआई की टीमें 'एमआई एमिरेट्स' और क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए 'एमआई केपटाउन' नाम से दो टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी.

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, "'एमआई एमिरेट्स' और 'एमआई केपटाउन' का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, जो हमारे वन फैमिली में सबसे नया है। हमारे लिए एमआई क्रिकेट से आगे निकल गया है। यह सपने देखने, निडर होने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की क्षमता का प्रतीक है। मुझे यकीन है कि MI एमिरेट्स और MI केपटाउन हमारी वैश्विक क्रिकेट विरासत को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे!"  

 

बता दें कि मुंबई इंडियंस से बना एमआई (यानि माय) अब एक ब्रांड बन चुका है. जिनमें यूएई टी20 लीग में अमीरात शहर की टीम को अब 'एमआई (माय) एमिरेट्स' और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वहां के शहर केपटाउन की टीम को 'एमआई (माय) केपटाउन' के नाम से जाना जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल और अन्य खेलों को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भिमिका निभाई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share