मुशीर खान के आगे नाच रहे इंग्लिश बल्लेबाज, सस्ते में आउट होने के बाद लगातार दूसरे मैच में लिए 6 विकेट, फिर बल्ला भी गरजा

मुशीर खान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए गए हुए हैं. वहां उन्होंने पहले मैच में शतक और छह विकेट के बाद दूसरे मैच में भी छह बल्लेबाजों के शिकार किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Musheer Khan

Musheer Khan

Story Highlights:

मुशीर खान भारतीय अंडर 19 टीम में रह चुके हैं.

मुशीर खान आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ हैं.

युवा खिलाड़ी मुशीर खान का इंग्लैंड की धरती पर कमाल जारी है. एमसीए इमर्जिंग टीम के साथ गए इस खिलाड़ी ने लगातार दूसरे मुकाबले में गेंद से जादू बिखेरा और छह विकेट चटकाए. मुशीर खान चैलेंजर्स (कम्बाइन नेशनल काउंटीज) के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए थे. इसकी भरपाई उन्होंने बॉलिंग से की और अपनी टीम को बढ़त दिला दी. एमसीए इमर्जिंग प्लेयर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 274 रन बनाए. प्रज्ञनेश कंपिलेवर ने 88 और हर्षल जाधव ने 80 रन की पारी खेली. इसके बाद मुशीर खान के छह विकेट के आगे चैलेंजर्स 121 रन पर ही ढेर हो गए. एमसीए को 153 रन की बढ़त मिली. एमसीए ने दूसरी पारी में मुशीर (42) और अंगकृष रघुवंशी (63) के दम पर बिना विकेट गंवाए 107 रन बना लिए. इससे उसकी कुल बढ़त 260 रन की हो गई.

'मैं अपने तिहरे शतक से चूक गया', शुभमन गिल 269 रन की रिकॉर्ड पारी के बाद माता-पिता का मैसेज सुन हुए इमोशनल, Video

पहले बैटिंग करते हुए एमसीए के बल्लेबाजों में केवल प्रज्ञनेश और हर्षल ही इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कर सके. दोनों ने दो विकेट पर 62 रन के स्कोर पर हाथ मिलाए और तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. इससे एमसीए की टीम मजबूत स्कोर की तरफ चली गई. प्रज्ञनेश 12 चौकों से 88 रन बनाने के बाद आउट हुए. इससे बाद अगले सात विकेट 84 रन के अंदर गिर गए. सूर्यांश शेडगे फिर से नाकाम रहे. वे 17 रन बना सके. चैलेंजर्स की ओर से कॉनोर हेडो ने चार और लेग स्पिनर एलेक्स रसल ने पांच शिकार किए. 

मुशीर की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेके

 

एमसीए के स्कोर के जवाब में इंग्लिश काउंटी टीमों के खिलाड़ी मुशीर की फिरकी के सामने नहीं टिक सके. केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इनमें भी रॉस वाइटफील्ड (32) और फ्रेडी फेलॉज (30) ही ऐसे रहे जो 20 रन के पार जा सके. मुशीर ने आठ ओवर फेंके और 38 रन देकर छह शिकार किए. तेज गेंदबाज हिमांशु सिंह को दो और प्रिंस बडियानी व जायद पाटनकर को एक-एक सफलता मिली. मुशीर ने नॉटिंघमशर सैकंड इलेवन के खिलाफ खेल गए मुकाबले में भी छह विकेट लिए थे.

इसके बाद एमसीए को दूसरी पारी में अच्छी ओपनिंग मिली. मुशीर और अंगकृष ने मिलकर पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 107 रन जोड़ दिए. मुशीर तीन चौकों से 42 और अंगकृष नौ चौकों से 63 रन बनाकर नाबाद हैं. 

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के सपने पर रवींद्र जडेजा का तीन शब्दों में जवाब, बोले- वह समय अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share