नामीबिया के बैटर ने बल्ले से लगाई आग, टूट जाता 18 साल का पुराना रिकॉर्ड, 13 गेंदों पर जड़ दी फिफ्टी

नामीबिया का बैटर अगर एक गेंद पहले फिफ्टी ठोकता तो युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेता. जैन फ्राइलिंक ने 13 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नामीबिया के बैटर जैन फ्राइलिंक

Story Highlights:

नामीबिया के बैटर ने कमाल कर दिया है

जैन फ्राइलिंक ने 13 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी

नामीबिया के बल्लेबाज जैन फ्राइलिंक ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 31 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को लगभग तोड़ दिया था, जो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. हालांकि वो चूक गए. 

आर अश्विन का रिटायरमेंट के बाद बड़ा फैसला, भारतीय टीम का बनेंगे हिस्सा, जानें कब दिखेंगे मैदान पर

सबसे तेज़ 50 रन टी20 में

दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल 9 मंगोलिया हांगझो सितंबर 27, 2023
युवराज सिंह इंडिया 12 इंग्लैंड डरबन सितंबर 19, 2007
मिर्जा अहसान ऑस्ट्रिया 13 लक्समबर्ग इफलोव काउंटी अगस्त 31, 2019
मोहम्मद फहद टर्की 13 बुलगारिया सोफिय जूलाई 12, 2025
तादीवानशे मारुमानी जिंबाब्वे 13 गांबिया नैरोबी (रुराका) अक्टूबर 23, 2024
जैन फ्रायलिंक नामीबिया 13 जिम्बाब्वे बुलवायो सितंबर 18, 2025
कॉलिन मुनरो न्यूज़ीलैंड 14 श्रीलंका ऑकलैंड जनवरी 10, 2016

टूट सकता था युवराज सिंह का रिकॉर्ड

फ्राइलिंक ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने या बराबरी करने से चूक गए. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. उसी मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के भी जड़े थे.

अगर फ्राइलिंक ने थोड़ा और तेजी दिखाई होती, तो शायद वह युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. फिर भी, 13 गेंदों में अर्धशतक बनाना बड़ी बात है. उन्होंने ट्रेवर ग्वांडु के चौथे ओवर की चार गेंदों में दो छक्के और दो चौके लगाए.

सीरीज पहले ही हार चुकी नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलकर रन बनाए. फ्राइलिंक ने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाया और 31 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. नामीबिया ने 9वें ओवर में 100 रन पूरे किए, लेकिन इसके बाद 102/1 से 122/5 पर सिमट गए. फिर भी, रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 24 गेंदों में 46 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाकर टीम को 20 ओवर में 204 रन तक पहुंचाया.

AFG vs SL : राशिद खान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share