मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है. सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया है. सचिन ने आईपीएल 2022 सीजन पर अपनी प्लेइंग 11 बनाई है जिसमें उन्होंने इस सीजन धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया है. कोहली ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी. टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक पहुंची. लेकिन क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को हार मिली. टीम ने तो अच्छा किया लेकिन अंत में सवाल विराट की बल्लेबाजी पर उठे. विराट का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा जहां उन्होंने 22.73 की एवरेज के साथ कुल 341 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटोर हैं और रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान हैं. इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जहां अंत में पॉइंट्स टेबल में टीम आखिरी पायदान पर रही. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्लेइंग 11 बनाई है. इसमें उन्होंने साफ किया है कि, यहां खिलाड़ियों के नाम से प्लेइंग 11 नहीं बनाई है बल्कि प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों का चुनाव हुआ है.
हार्दिक पांड्या बने कप्तान
पांड्या ने यहां गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. इस सीजन में पांड्या सबसे अलग कप्तान थे. पांड्या काफी ज्यादा एक्टिव थे और उन्होंने अपने दिमाग से काम लिया. गुजरात ने हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और वो भी बिना किसी चिंता के.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन ने यहां जोस बटलर और शिखर धवन को अपना ओपनर बनाया है. सचिन ने कहा कि, वो दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन चाहते हैं. बता दें कि बटलर आईपीएल सीजन 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 863 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक शामिल हैं. वहीं धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं. बटलर को लेकर सचिन ने कहा कि, इस बल्लेबाज के लिए ये सीजन जबरदस्त रहा. मुझे नहीं लगता कि इस सीजन में कोई और इनसे खतरनाक है.
सचिन तेंदुलकर की आईपीएल 2022 XI: जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ADVERTISEMENT