न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से चखाया हार का स्वाद, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. जीत के हीरो बेन सीयर्स रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते बेन सीयर्स

Highlights:

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया

पाकिस्तान को 43 रन से हार मिली

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भी हरा दिया है. टीम ने 43 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. मैदान गीला होने के चलते दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले को 42 ओवर का कर दिया गया था. ऐसे में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा 264 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ढेर हो गई. कीवी टीम की तरफ से जीत के हीरो माइकल ब्रेसवेल रहे जिन्होंने 40 गेंदों पर 59 रन और 1 विके लिए.

खूब पिटे पाकिस्तानी गेंदबाज

न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो रीस मारीयू और निक केली ने पारी की शुरुआत की. लेकिन नसीम शाह ने टीम को पहली सफलता तब दिलाई जब उन्होंने केली को सिर्फ 3 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद हेनरी निकोल्स क्रीज पर आए. निकोल्स और रीस ने मिलकर टीम के स्कोर को 91 रन तक पहुंचाया. लेकिन आकिफ जावेद ने हेनी को 31 रन पर आउट कर दिया. 

कुछ समय के भीतर 103 रन पर सेट बल्लेबाज रीस भी आउट हो गए. लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. इस बल्लेबाज ने 2 छ्कके और 6 छक्के लगाए. रीस ने 61 गेंदों पर 58 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने 53 गेंदों पर 43 रन, टिम सीफर्ट 29 गेंदों पर 26 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 59 रन ठोके. मोहम्मद अब्बास ने 11 गेंदों पर 11 रन और मिचेल ने 8 रन बना टीम को 264 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे महंगे आकिब जावेद साबित हुए जिन्हें 8 ओवरों में 62 रन पड़े लेकिन उन्होंने 4 विकेट भी लिए. वहीं नसीम शाह ने 2, फहीम अशरफ ने 1 और सुफियां मुकीम ने 1 विकेट लिया. 

पाकिस्तान की फिर फ्लॉप बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इमाम उल हक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इमाम उल हक के हेलमेट पर गेंद लग गई जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्हें उस्मान खान ने रिप्लेस किया. लेकिन वो सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर आजम ने संघर्ष किया और 58 गेंदों पर 50 रन ठोके. कप्तान मोहम्मद रिजवान भी फ्लॉप रहे और 32 गेंदों पर 37 रन बनाकतर आउट हो गए. इसके अलावा तय्यब ताहिर ने 31 गेंदों पर 33 रन ठोके. अंत में विकेट गिरते रहे और टीम लक्ष्य से दूर हो गई. अंत में पूरी टीम 221 रन पर ढेर हो गई.

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में स्टार बेन सीयर्स रहे जिन्होंने 9 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं जैकब डफी ने 2, माइकल ब्रेसवेल ने 1, मोहम्मद अब्बास ने 1 और डेरिल मिचेल ने 1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Purple Cap Holder: 5 विकेट लेकर पंड्या की बड़ी छलांग, जानें टॉप पर कौन सा गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share