न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को कोकीन लेने के चलते एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया. उन्हें यह सजा उनके देश की स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल ने सुनाई है. सुनवाई के दौरान डग ब्रेसवेल को कोकीन लेने और रखने का दोषी पाया गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

डग ब्रेसवेल (बाएं से दूसरे) न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं.

Highlights:

डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं.

डग ब्रेसवेल आखिरी बार मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में खेले थे.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को कोकीन लेने के चलते एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया. उन्हें यह सजा उनके देश की स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल ने सुनाई है. सुनवाई के दौरान डग ब्रेसवेल को कोकीन लेने और रखने का दोषी पाया गया. इससे पहले इस खिलाड़ी को 11 अप्रैल को अस्थायी तौर पर सस्पेंड किया गया था. तब 13 जनवरी को सुपर स्मैश में वेलिंगटन फायरब्रांड्स और सेंट्रल स्टेग्स मैच के दौरान विपरीत विशलेषात्मक जांच के चलते उन्हें सजा दी गई थी. 

ट्रिब्यूनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रेसवेल ने माना कि उन्होंने कोकीन ली. लेकिन यह मैच से बाहर रहने के दौरान ली गई थी और इसका खेल प्रदर्शन बढ़ाने से कोई नाता नहीं है. शायद कोकीन मैच से एक रात पहले ली गई थी. लेकिन स्पोर्ट इंटेग्रिटी कमीशन ने इस दावे को स्वीकार नहीं किया और माना कि कोकीन प्रतिस्पर्धा को दौरान ली गई. ट्रिब्यूनल ने एक महीने के लिए अयोग्य रहने की सजा दी. यह 11 अप्रैल की पुरानी तारीख से लागू होगी.

कैसा रहा डग ब्रेसवेल का करियर

 

34 साल के ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. उन्होंने अक्टूबर 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनके नाम टेस्ट में 74, वनडे में 26 और टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट हैं. वे आखिरी बार मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में खेले थे. वे घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेले. हाल ही में उन्होंने इस टीम का कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिया और फ्रीलांसर के तौर पर खेलने का फैसला किया. वह अब अबू धाबी टी10 लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं. यहां पर वे न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं. अगले साल वे साउथ अफ्रीकी टी20 में जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.

ब्रेसवेल परिवार लंबे समय से क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके पिता, तीन चाचा और कजिन भी क्रिकेटर रहे हैं. माइकल ब्रेसवेल उनके कजिन हैं. डग के पिता ब्रायन ब्रेसवेल ने भी न्यूजीलैंड के लिए छह टेस्ट खेले हैं. चाचा जॉन ब्रेसवेल ने 41 टेस्ट खेले. बाकी दो चाचा डगलस और मार्क फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share