Zim vs NZ: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, भारत के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, कॉनवे, निकल्स-रवींद्र ने उड़ाए शतक

Zim vs NZ: न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रनों का अंबार लगाया और इतिहास रचा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Henry Nicholls Rachin Ravindra

Story Highlights:

डेवॉन कॉनवे ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया जो दो साल बाद आया.

रचिन रवींद्र और हेनरी निकल्स ने मिलकर न्यूजीलैंड को 12 ओवर में 500 से 601 तक पहुंचा दिया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने कमाल कर दिया. उसने बुलावायो में खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 601 रन का स्कोर बना दिया. उसकी तरफ से तीन शतक और एक अर्धशतक अभी तक लग चुका है. डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकल्स और रचिन रवींद्र ने शतक उड़ाए. तीनों ही 150 प्लस के स्कोर बनाए. निकल्स 150 और रचिन 165 रन बनाकर नाबाद है. जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 125 रन पर निपट गई थी. ऐसे में कीवी टीम के पास 476 रन की बढ़त हो चुकी है और अभी तीन दिन का खेल बाकी है.

Asia Cup 2025 से पहले बैटिंग को उतरा यह भारतीय सूरमा, 167 की स्ट्राइक से बनाता है रन, 2 महीने पहले कराई थी सर्जरी

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

 

न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में तीसरी ही टीम है जिसके तीन बल्लेबाजों ने एक पारी में 150 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने 1938 में सबसे पहले ऐसा किया था. उसके बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में तीन 150 प्लस स्कोर बनाए थे. इसके बाद भारत ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में ऐसा किया था.

कॉनवे ने दो साल बाद लगाया सैकड़ा

 

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल का आगाज एक विकेट पर 174 रन के साथ किया. कॉनवे 79 और नाइट वॉचमैन जैकब डफी आठ रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. डफी 36 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद कॉनवे ने दो साल में पहली बार टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 143 गेंद में करियर का पांचवां शतक पूरा किया. वे 18 चौकों से 153 रन बनाने के बाद ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर बोल्ड हुए. उनके और निकल्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई.

अब रचिन बैटिंग को आए. इन दोनों ने कीवी टीम की रनगति को पंख लगा दिए. इनमें रचिन काफी आक्रामक रहे. उन्होंने 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फिर 104 गेंद में सैकड़ा जड़ दिया. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा.

निकल्स ने जड़ा 10वां शतक 

 

निकल्स ने 166 गेंद में टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया. रचिन ने शतक पूरा करने के बाद गियर बदले. उन्होंने टीम को 12 ओवर में 500 से 601 के स्कोर पर पहुंचा दिया. इससे वह निकल्स के स्कोर से भी आगे निकल गए. वह अभी तक 21 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं निकल्स ने 15 चौके लगाए हैं. जिम्बाब्वे ने सात गेंदबाज आजमाए और इनमें से तीन को ही विकेट मिले.

विराट कोहली ने टीम इंडिया में वापसी के लिए शुरू की तैयारी, गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच की ले रहे मदद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share