डेरिल मिचेल के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को धूल चटा दी. कीवी टीम ने सीरीज के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 224 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे कीवी टीम ने 80 गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका, विराट- रोहित नहीं खेलेंगे ODI WC 2027?
हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच हारने वाली टीम इंग्लैंड के हैरी ब्रूक रहे, जिन्होंनें 101 गेंदों में 135 रन बनाए, मगर उनकी इस पारी में डेरिल मिचेल की नॉटआउट 78 रन की पारी भारी पड़ी.
मिचेल ने न्यूजीलैंड को बचाया
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब हुई थी. कीवी टीम ने विल यंग, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के रूप में 24 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद मिचेल ने पारी संभाली. उन्होंने टॉम लाथम के साथ 42 रन, माइकल ब्रेसवेल के साथ 92 रन और मिचेल सेंटनर के साथ 49 रन की शानदार पार्टनरशिप करके न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. मिचेल ने 91 गेंदों में नॉटआउट 78 रन बनाए. वहीं ब्रेसवेल ने 51 रन बनाए. ब्रेंडन कार्स ने 45 रन पर तीन विकेट लिए.
हैरी ब्रूक का शतक बेकार
इससे पहले इंग्लैंड की टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने 10 रन के भीतर अपने चार विकेट और 33 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान ब्रूक ने बल्ले से तबाही मचाई. उन्होंने 101 गेंदों में 135 रन बनाए. ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को आखिरी झटका लगा.जैमी ओवरटन ने 46 रन बनाए. इन दो के अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंचा. जकारी फॉलकेस ने सात ओवर में 41 रन पर चार विकेट लिए. जबकि जैकब डफी ने 55 रन पर तीन विकेट लिए.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










