पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार यानी 24 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच अभी ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. रावलपिंडी में इस सीरीज की विजेता टीम तय होगी. दोनों ने सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए जी जान लगी है. इस अहम मैच से पहले पाकिस्तान के चयनकर्ता आकिब जावेद, अलीम डार, असद शफीक और अजहर अली ने रावलपिंडी में डेरा डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल उन्होंने डेरा आखिरी मैच के लिए टर्निंग पिच तैयार कराने के लिए डाला है. जहां बड़े पंखे, हीटर और काले कपड़े से पिच की नमी को सोखने की कोशिश की जा रही है. चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा-
मैदानकर्मियों को ऐसी पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिससे स्पिनरों को भरपूर मदद मिले, क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर धीमी गति के गेंदबाजों के सहारे इंग्लैंड को हराना करना चाहता है.
नोमान और साजिद ने लिए थे 20 विकेट
इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच पारी और 47 रन से जीता था. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपने स्पिनर नोमान अली और साजिद खान की गेंदबाजी के दम पर 152 रन से जीत हासिल की. उस मैच में इन दोनों स्पिनरों ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लिए थे. सूत्र ने कहना है कि चयनकर्ताओं के कहने पर मैदानकर्मी शुष्क और टर्निंग विकेट तैयार करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा-
मैदानकर्मी पिच की नमी को सोखने और इसे जितना संभव हो सके सूखा रखने के लिए बड़े पंखे, हीटर और काले कपड़े का उपयोग कर रहे हैं, ताकि मैच के दौरान सूरज की रोशनी में जल्दी दरार पड़ जाए.
रावलपिंडी आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सपाट पिचों में से एक है. बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पिछले महीने रावलपिंडी में 2-0 की सीरीज जीत में 10 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
- मोहम्मद शमी ने चोट को लेकर मचे हो-हल्ले पर मीडिया को घेरा, बोले- थोड़े-थोड़े में इतना हो गया कि...
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारते ही भारतीय बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम से पैड पहन सीधे पहुंचा पिच पर, खाली मैदान पर जमकर की बैटिंग, VIDEO
- न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, दूसरे टेस्ट से पहले मैदान पर हुई बल्लेबाज की धज्जियां उड़ाने वाले गेंदबाज की वापसी