जो रूट ने मुल्तान में कमाल कर दिया है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगा दिया है. जो रूट के टेस्ट करियर की ये छठी सेंचुरी है. उन्होंने मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन ये कमाल किया. उन्होंने चौथ दिन के पहले सेशन में 305 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट के बल्ले से दूसरी बार दोहरा शतक निकला. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में मैनचेस्टर टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 254 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 492/3 से आगे पारी को बढ़ाते हुए किया. रूट (176) और ब्रूक (141) ने भी अपनी पारी आगे बढ़ाई. रूट को चौथे दिन अपने स्कोर को दोहरे शतक में बदलने में ज्यादा वक्त नहीं मिला. खेल शुरू होने के मुश्किल से आधे घंटे के भीतर ही उन्होंने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया.
रूट ने की इन दिग्गजों की बराबरी
रूट ने इसी साथ उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट दोहरे शतक के रिकॉर्ड के मामले में केन विलियमसन, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद समेत सात दिग्गजों की बराबरी कर ली है. विलियमसन, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, रिकी पॉन्टिंग, वीरेंद्र सहवाग और मार्वन अट्टापट्टू के नाम भी टेस्ट में छह-छह दोहरे शतक हैं.
रूट के नाम एक और बड़ा कमाल
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट कोहली से एक दोहरा शतक पीछे हैं. उन्होंने ग्रेम स्मिथ, एलिस्टर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 5-5 दोहरे शतक है. कोहली के नाम टेस्ट में सात दोहरे शतक है. रूट सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वैली हैमंड सात दोहरे शतक के साथ उनसे आगे हैं. इस लिस्ट में 12 दोहरे शतक के साथ डॉन ब्रेडमैन पहले नंबर पर हैं. रूट के 20000 इंटरनेशनल रन भी हो गए हैं. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.