PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 3 वनडे की सीरीज को टी20 में बदला, भारत की मेजबानी वाले इन टूर्नामेंट के चलते उठाया कदम

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर इसकी जगह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच मई 2025 में यह सीरीज होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

PAK vs BAN T20I

Highlights:

बांग्लादेश की टीम मई 2025 में पाकिस्तान के दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाएगी.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जुलाई में भी टी20 सीरीज होनी है.

पाकिस्तान में पांच मैच की टी20 सीरीज फैसलाबाद, मुल्तान और लाहौर में खेली जाएगी.

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर इसकी जगह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच मई 2025 में यह सीरीज होगी. पहले इसके कार्यक्रम में तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले शामिल थे. लेकिन अब इसकी जगह पांच टी20 की सीरीज होगी. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 और अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए यह फैसला किया. एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और यह सितंबर के महीने में प्रस्तावित है. 

पाकिस्तान और बांग्लादेश मई से जुलाई के बीच दो बार आपस में खेलेंगे. जुलाई में पाकिस्तानी टीम को तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाना है. यह फैसला हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लिया गया था. इस दौरान दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट की बैठक हुई थी. इसमें फ्यूचर टूर प्रोग्राम से इतर सीरीज खेलने का फैसला किया गया था.

बांग्लादेश बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर क्या कहा

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, हमने पाकिस्तान के अगले दौरे पर वनडे की बजाए टी20 इंटरनेशनल खेलने का फैसला किया है क्योंकि हम अगले टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे हैं. जब पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश आएगी तब तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. बांग्लादेश दौरे पर 20, 22 और 24 जुलाई को टी20 मुकाबले रखे गए हैं.

पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज कब होगी?

 

पाकिस्तान में पांच मैच की टी20 सीरीज फैसलाबाद, मुल्तान और लाहौर में खेली जाएगी. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. पाकिस्तान और बांग्लादेश की पांच टी20 की सीरीज पाकिस्तान सुपर लीग की समाप्ति के बाद खेली जाएगी. यह लीग 11 अप्रैल से 18 मई तक खेली जाएगी. बांग्लादेश ने पिछले साल दो टेस्ट की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसमें बांग्लादेश ने 2-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share