पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का 32 की उम्र में संन्‍यास, कहा- पैसों के लिए कभी नहीं खेला और ना कभी ऐसा करूंगा

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज अहमद शहजाद का आरोप है कि उन्‍हें जानबूझकर पीएसएल खेलने से रोका जा रहा है और सभी फ्रेंचाइजियों ने इसके लिए हाथ मिला लिया है

Profile

किरण सिंह

अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्‍यास

अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्‍यास

Highlights:

अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्‍यास

शहजाद ने लगाए गंभीर आरोप

बोले- जानबूझकर नहीं चुना गया

पाकिस्‍तान के 32 साल के बल्‍लेबाज अहमद शहजाद ( Ahmed Shehzad) ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. शहजाद का कहना है कि उन्‍होंने अपने आत्‍म सम्‍मान के लिए मुश्किल फैसला लिया. शहजाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया और पाकिस्‍तान सुपर लीग को अलविदा कहा. 

 

उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. दरअसल शहजाद को पीएसएल 2024 के लिए 6  में से किसी भी टीम ने नहीं चुना, जिससे वो काफी निराश थे और उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्‍ट लिखकर अपनी दर्द बयां किया. उन्‍होंने लिखा-

 

पाकिस्‍तान सुपर लीग को अलविदा, मैं ये लिख रहा हूं, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि इस साल ये नहीं लिखना होगा. एक और पीएसएल ड्राफ्ट हो गया और वहीं पुरानी कहानी,  नहीं चुना गया. ऊपरवाला जानता है क्‍यों. मैं पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं. पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले नेशनल टी20 कप में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया था. ऐसा लगता है कि मुझे बाहर रखने की जानबूझकर कोशिश की गई. तभी तो मुझे खराब प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को फ्रेंचाइजी ने चुना.

 

 

 

अहमद शहजाद का कहना है कि वो वजह जानते हैं कि उन्‍हें बाहर क्‍यों किया और वो जल्‍द ही इस मामले के बारे में खुलासा करेंगे. अहमद शहजाद ने लिखा-

 

मैं पाकिस्‍तान सुपर लीग से अलग हो रहा हूं. खुद के सम्‍मान के लिए इस लीग को अलविदा कह रहा हूं. मैं कभी भी पैसों के लिए नहीं खेला और ना कभी ऐसा करूंगा. जहां काफी प्‍लेयर्स ने दुनियाभर में इंटरनेशनल लीग को चुना. मैंने इस खेल के प्रति अपने प्‍यार को साबित करने और पाकिस्‍तानी जर्सी पहने के लिए घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने का फैसला किया. ये फैसला मैं पैसों को दूर रखते हुए ले रहा हूं. (लीग खेलने के लिए कई कॉन्‍ट्रैक्‍ट की पेशकश की गई थी, फिर भी पाकिस्तान को चुना). मैं इन 6 टीमों के साथ दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा. ऐसा लगता है कि मुझे पीएसएल से दूर रखने के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने हाथ मिलाया है. 

 

ये भी पढ़ें :-

MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव चोट लगने के बाद क्‍या अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं? कप्‍तान ने खुद दिया पहला अपडेट

WI vs ENG: ब्रैंडन किंग और पॉवेल ने मिलकर उड़ाए 10 छक्‍के, इंग्‍लैंड के खिलाफ 10 रन से जीता वेस्‍टइंडीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share