पाकिस्तान बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, PSL छोड़कर IPL जाने पर दी सजा

कॉर्बिन बॉश को PSL के लिए पेशावर जल्मी टीम ने ड्राफ्ट में चुना था लेकिन बाद में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. उन्हें लिजाड विलियम्स के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कॉर्बिन बॉश

Story Highlights:

कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर हैं.

कॉर्बिन बॉश पहली बार पीएसएल के लिए चुने गए थे.

कॉर्बिन बॉश को अभी तक IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने खिलाया नहीं है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से एक साल के लिए बैन कर दिया है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि जुर्माने की रकम कितनी है यह साफ नहीं हो पाया. कॉर्बिन बॉश को यह सजा PSL 2025 को छोड़कर आईपीएल में शामिल होने के चलते दी गई. बॉश को पेशावर जल्मी टीम ने ड्राफ्ट में चुना था लेकिन बाद में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. उन्हें लिजाड विलियम्स के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया. इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने बॉश को नोटिस भेजा था और उनसे जवाब मांगा था. इसमें कहा गया था कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कॉन्ट्रेक्ट तोड़ा है. 

बॉश ने जवाब में पीएसएल छोड़कर आईपीएल में जाने पर अफसोस जताया था. पाकिस्तान बोर्ड की वेबसाइड पर दर्ज बयान के अनुसार, 'मुझे पीएसएल से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जल्मी और क्रिकेट समाज से माफी मांगता हूं. मेरी गतिविधियों से जो निराशा हुई है उसे मैं समझता हूं. पेशावर जल्मी के वफादार फैंस, मैं दुखी हूं कि मैंने आपको निराश किया. मैं अपने एक्शन की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और इसके नतीजों को स्वीकार करता हूं जिसमें जुर्माना और पीएसएल से एक साल का बैन शामिल है. यह मेरे लिए कड़ा सबक है लेकिन मैं इस अनुभव से सीखूंगा और भविष्य में पीएसएल में लौटने की उम्मीद करता हूं.'

कॉर्बिन बॉश PSL 2026 से हुए बाहर

 

बॉश इसके बाद अब पीएसएल का अगला सीजन यानी 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वे पहली बार ही इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए थे. वहीं आईपीएल 2025 में अभी तक मुंबई ने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया है. वे अभी तक बेंच पर ही बैठे हैं. इस लीग में मुंबई से पहले न राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. यहां पर पहले वे बतौर नेट बॉलर जुड़े थे. बाद में रिप्लेसमेंट के तौर पर मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बने थे. 

पाकिस्तानी बोर्ड ने इस बार आईपीएल के साथ ही पीएसएल कराने का फैसला किया है. फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से ऐसा हुआ. उसे हालांकि इसका फायदा हुआ है. जो खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे उन्हें पीएसएल के लिए चुन लिया गया. इनमें डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पीएसएल का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होगा जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स का मुकाबला होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share