Exclusive: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्‍तान से बाहर होने की बात सुन तिलमिलाया PCB, बोला- कुछ व्‍यूज के लिए लोग...

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के एक पदाधिकारी ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के दावे को खारिज कर दिया है. पदाधिकारी का कहना है कि लोग कुछ व्‍यूज के लिए कुछ भी लिख देते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्‍तान

Highlights:

पाकिस्‍तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को खारिज किया

टीम इंडिया को पाकिस्‍तान दौरे के लिए अभी तक नहीं मिली है हरी झंडी

पाकिस्‍तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, मगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्‍तान जाने पर अभी भी सवाल खड़े हैं, क्योंकि भारत सरकार ने अब तक टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी है. ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की चर्चा चल रही थी. बीते दिन आई एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया था कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है. जिसके अनुसार भारत  के मैच यूएई में खेले जाने की चर्चा है.

भारत के मैच पाकिस्‍तान से बाहर होने की बात सुनकर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड तिलमिला गया है. पाकिस्‍तान बोर्ड के एक बड़े पदाधिकारी ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में हाइब्रिड मॉडल के दावे को खारिज कर दिया है. पदाधिकारी का कहना है कि लोग कुछ व्‍यूज के लिए कुछ भी लिख देते हैं. 

पाकिस्तान में पिछला टूर्नामेंट एशिया कप 2023 खेला गया था. वो भी हाइब्रिड हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेथे. चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेलने जाने को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार अगर टीम इंडिया को परमिशन नहीं देती है तो वो हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में या तो दुबई या फिर शारजाह में मुकाबले हो सकते हैं. 

हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्‍तान का रुख

अब पीसीबी के पदाधिकारी ने इस हाइब्रिड मॉडल की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए कहा-  

हाइब्रिड मॉडल के बारे में विचार नहीं किया जा रहा है. डॉक्‍यूमेंट्स है कि यह स्थिति नहीं बदली है. लोग XYZ सोर्स का दावा करते हुए स्‍टोरी फाइल कर देते हैं. कुछ व्‍यूज के लिए लोग कुछ भी स्‍टोरी फाइल  कर देते हैं. हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है. जहां तक ​​चैंपियंस ट्रॉफी की बात है, उसे लेकर हमारा रुख पहले वाला ही है. 

आपको बता दें है कि बीसीसीआई ने पाकिस्‍तान दौरे के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं दी है और वो इसके लिए सरकार के संपर्क में रहेंगे. इंडिया टुडे पहले ही बता चुका है कि टीम  इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा लगभग असंभव है. हालांकि भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर आखिरी फैसला सरकार ही करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान भी 11 नवंबर तक हो सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share