पाकिस्‍तान टीम में वापसी की कोशिश कर रहे खिलाड़ी की बायोपिक में ब्रैड पिट! चर्चा में 4 साल से बाहर चल रहा बल्‍लेबाज

अहमद शहजाद करीब चार साल में पाकिस्‍तान की टीम से बाहर हैं. हाल में एक इंटरव्यू में उनसे उनकी बायोपिक को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब काफी वायरल हो रहा है

Profile

किरण सिंह

अहमद शहजाद ने साल 2019 में पाकिस्‍तान के लिए पिछला मैच खेला था

अहमद शहजाद ने साल 2019 में पाकिस्‍तान के लिए पिछला मैच खेला था

Highlights:

पाकिस्‍तान टीम से बाहर हैं अहमद शहजाद

2019 में खेला था पिछला मैच

पीएसएल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना

करीब चार साल से पाकिस्‍तान टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) एक सवाल के जवाब को लेकर काफी चर्चा में हैं. पाकिस्‍तान की तरफ से साल 2019 में पिछला मैच खेलने वाले बल्‍लेबाज शहजाद चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में ब्रैड पिट उनकी भूमिका निभाएं. एक इंटरव्‍यू में उनसे पूछा गया कि वो किस हॉलीवुड एक्‍टर को बायोपिक में उनका रोल निभाने के लिए चुनेंगे.

 

शहजाद ने बिना घबराहट के इस सवाल के जवाब में दिग्‍गज अभिनेता ब्रैड पिट का नाम लिया. उनके इस इंटरव्‍यू का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहमद शहजाद का कहना है कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो वो ब्रैड पिट को अपनी भूमिका के लिए चुनेंगे.

 

 

 

जवाब सुन होस्‍ट को भी आई हंसी

हाल में एक इंटरव्‍यू में होस्‍ट ने अहमद शहजाद से पूछा कि उनकी नजर में कौनसा एक्‍टर उनका रोल बेहतरीन तरीके से निभा सकता है. सवाल सुनकर शहजाद ने बेहिचक ब्रैड पिट का नाम लिया. पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का जवाब सुनकर होस्‍ट भी जोर जोर से हंसने लगा. इतना ही नहीं शहजाद इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं.


शहजाद का करियर

शहजाद ने पाकिस्‍तान के लिए 13 टेस्‍ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 982 टेस्‍ट रन, 2605 वनडे और 1471 टी20 रन हैं. वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी हैं. पिछले साल दिसंबर में शहजाद ने पाकिस्‍तान सुपर लीग छोड़ने का ऐलान किया था. उन्‍हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था, जिसके बाद उन्‍होंने लीग छोड़ दी.  

 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्‍तान दौरे से पहले गरजा कीवी बल्‍लेबाज, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके नॉटआउट 73 रन

Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा रणजी में छाया, डेब्यू मैच में ठोका शतक लेकिन 4 विकेट से हार गई टीम
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share