22 रन के भीतर पाकिस्तान ने गंवाए 7 विकेट तो मोहम्मद रिजवान ने इन बल्लेबाजों को ठहराया दोषी, बोले- कुछ लड़के...

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि ये अभी नए हैं. रिजवान ने कहा कि 3-4 ओवरों ने पूरा मैच पलट दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान खिलाड़ियों से बात करते मोहम्मद रिजवान

Highlights:

मोहम्मद रिजवान हार के बाद निराश नजर आए

रिजवान ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को दोषी ठहराया

पाकिस्तान की टीम को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम ने ये मुकाबला 73 रन से जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा कुल 344 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ढेर हो गई. टीम यहां पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान को ये हार इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि एक समय टीम ये मुकाबला जीत रही थी लेकिन बाबर आजम के विकेट के साथ ही टीम ने 22 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा दिए. 

हार के बाद क्या बोले मोहम्म्द रिजवान

हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है. हार के बाद रिजवान ने कहा कि, हमने बैटिंग के साथ शुरुआत अच्छी की. लेकिन अंत में काफी दबाव बढ़ गया. जब आप टारगेट के करीब होते हो तो काफी दबाव होता है. 3-4 ओवरों ने पूरा मैच पलट दिया. सुबह में पिच थोड़ी मुश्किल थी.  चैपमैन ने शानदार खेल दिखाया. हमें और ज्यादा सुधार करना होगा. हमें टॉस का फायदा उठाना होगा. मिडिल ऑर्डर में कुछ नए लड़के हैं. ऐसे में इस कंडीशन में खेलना अच्छा चैलेंज है.

पाकिस्तान को हराने में सबसे अहम योगदान मार्क चैपमैन का रहा. चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 13 चौके लगाए. वहीं डेरिल मिचेल ने 76 रन और मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन ठोके. हालांकि पाकिस्तान की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें अब्दुल्लाह शफीक ने 36 रन, उस्मान खान ने 39 रन, बाबर आजम ने 78 रन और मोहम्मद रिजवान ने 30 रन ठोके. वहीं सलमान आगा ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम ने 22 रन के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए. बाबर आजम 249 रन पर ढेर हुए और उनके तौर पर टीम को चौथा झटका लगा. जबकि पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई.
 

ये भी पढ़ें: 

'जल्दी आ गए', वीरेंद्र सहवाग ने RCB के खिलाफ एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर उठाए सवाल, कहा- ये फैसला उनकी टीम...

चेन्नई के कोच के पास हिम्मत नहीं कि वो धोनी को....मनोज तिवारी ने RCB से हार के बाद मैनेजमेंट और पूर्व कप्तान पर साधा निशाना

स्टीफन फ्लेमिंग को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया गुस्सा, रिपोर्टर ने उठाए CSK की बैटिंग लाइनअप पर सवाल, कोच बोले- आप कैसे हमें पुराना कह सकते हो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share