PSL 2025: कराची किंग्स के बैटर जेम्स विंस ने कमाल कर दिया. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दाहिने हाथ के बैटर के चलते टीम को जीत मिली. विंस को अंत में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया. इस खिलाड़ी को अवॉर्ड में हेयर ड्रायर दिया गया. कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान्स पर 4 विकेट से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: 'वह दिमाग तो लगाता नहीं', शाहीन अफरीदी को पाकिस्तानी दिग्गज ने जमकर झाड़ा, बोले- पता ही नहीं कि...
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान सुपर लीग का बना मजाक
विंस ने शतकीया पारी खेली और 43 गेंदों पर 101 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान सुपर लीग इतिहास का ये तीसरा सबसे सफल रन चेज था. कराची किंग्स के बैटर को जैसे ही ये अवॉर्ड मिला सभी हंसने लगा. टीम के मालिक ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया. कराची किंग्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डाला है.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जेम्स विंस ने खुशदिल शाह की तारीफ की. और कहा कि उन्होंने जो साझेदारी की वो कमाल थी. चेज थोड़ा मुश्किल था लेकिन विकेट अच्छी थी. हमें जब भी बाउंड्री चाहिए थी, हमें मिली.
कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ऐसे में मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 234 रन ठोके. मोहम्मद रिजवान ने इसके बाद चार्ज संभाला और 63 गेंदों पर 105 रन ठोके. कामरान गुलाम ने 19 गेंदों पर 36 रन ठोके. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 17 गेंदों पर 44 रन बनाए. इसके जवाब में कराची किंग्स ने पहले पांच ओवरों में तीन विकेट लिए. लेकिन तभी विंस के शतक से टीम ट्रैक पर आ गई. हालांकि जब तक वो रनआउट होते तब तक वो टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुके थे. कराची को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 14 रन बनाने थे और अंत में टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT