Pakistan Team: 'बाबर आजम और मिकी आर्थर ने टीम में बंद करवा दिया था फिटनेस टेस्ट,' मोहम्मद हफीज ने खोली पोल- कहा- ये 2 किमी भी नहीं भाग सकते थे

Mohammad Hafeez: मोहम्मद हफीज ने बताया कि खिलाड़ियों ने 6 महीने पहले से ही फिटनेस टेस्ट देना बंद कर दिया था और इसके पीछे बाबर आजम और मिकी ऑर्थर का हाथ था.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मोहम्मद हफीज और मिकी आर्थर

मोहम्मद हफीज और मिकी आर्थर

Highlights:

Mohammad Hafeez: पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोली है

Mohammad Hafeez: हफीज ने कहा कि बाबर आजम और मिकी ऑर्थर ने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट बंद करवा दिया था

Mohammad Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने नेशनल टीम पर हमला बोला है. हफीज को जैसे ही उनके पद से हटाया गया उन्होंने तुरंत टीम पर हमला बोल दिया. ए स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हफीज ने कई ऐसे खुलासे किए जो अब तक किसी को पता नहीं थे. हफीज ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी फिटनेस को कुछ नहीं मानते थे. हफीज को उस वक्त टीम के डायरेक्टर पद से हटाया गया जब उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार मिली थी.

 

पाकिस्तान टीम ने हफीज को 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया था लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने बीच में ही इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया. हफीज ने इसके बाद ट्विटर पर भी पाकिस्तान क्रिकेट को निशाना साधा था और कहा था कि सही वक्त आने पर वो बड़ा खुलासा करेंगे और उन वजहों का खुलासा करेंगे कि आखिर किस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम इतना खराब प्रदर्शन कर रही है.

 

बाबर और ऑर्थर ने खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट पर लगाई थी रोक


मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर्स फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. पिछले 6 महीनों से उन्होंने फिटनेस को लेकर कुछ नहीं किया. हफीज ने कहा कि जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो मैंने खिलाड़ियों से फिटनेस पर काम करने के लिए कहा. इसके बाद मैंने ट्रेनर से भी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात की. इसके बाद जो मैंने सुना वो मेरे लिए चौंकाने वाला था. ट्रेनर ने बताया कि 6 महीने पहले बाबर आजम और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मिकी ऑर्थर ने खिलाड़ियों की फिटनेस को चेक करने से मना कर दिया था और वो उन्हें उनकी हाल पर छोड़ने को कहा था.

 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब रहा था और टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट ने बाबर आजम और मिकी ऑर्थर को उनके पद से हटा दिया.

 

इशके बाद शान मसूद को टेस्ट कप्तान और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. पाकिस्तान इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई सीरीज नहीं हारी. हफीज ने यहां ये भी कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस इतनी ज्यादा बेकार हो गई है कि वो 2 किमी भी भाग नहीं सकते.

 

हर किसी का फैट लेवल 1.5 गुना ज्यादा


हफीज ने कहा कि जब खिलाड़ियों का फैट लेवल चेक हुआ तब हर किसी में चर्बी की मात्रा काफी ज्यादा थी. ये 1.5 गुना ज्यादा थी. कई तो इतने अनफिट थे कि वो 2 किमी का भी ट्रायल रन नहीं भाग सकते थे. ऐसे में अगर आपने अपनी फिटनेस 6 महीने पहले से ही ध्यान देना बंद कर दिया है तो आपको हर टूर्नामेंट में हार तो मिलेगी ही.
 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Second Child 'Akaay' Meaning : विराट कोहली ने बेटे का नाम रखा 'अकाय', जानें इसका अर्थ क्या होता है?

IPL 2024 Schedule update : आईपीएल 2024 सीजन का कबसे होगा आगाज और कब आएगा शेड्यूल? चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट

WPL 2024 : वीमेंस प्रीमियर लीग की करीब 4669 करोड़ में बनी टीमें, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की कीमत उड़ा देगी होश? यहां जानें पैसों का पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share