PAKW vs NZW: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में मात देकर जीती टी20 सीरीज, इस खिलाड़ी ने बनाया सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड

पाकिस्‍तान की महिला टीम ने न्‍यूजीलैंड में इतिहास रच दिया है. पाकिस्‍तान टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है

Profile

किरण सिंह

पाकिस्‍तान की न्‍यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत

पाकिस्‍तान की न्‍यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत

Highlights:

पाकिस्‍तान महिला टीम की ऐतिहासिक जीत

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीती सीरीज

दूसरे टी20 मैच में 10 रन से हराया

पाकिस्‍तान की महिला टीम ने न्‍यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) में इतिहास रच दिया है. पाकिस्‍तान ने मेजबान न्‍यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हरा दिया है. दूसरा टी20 मैच 10 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तानी टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. साल 2018 के बाद पाकिस्‍तान ने घर के बाहर पहली बार टी20 सीरीज जीती है. एशिया और आयरलैंड के बाहर पाकिस्‍तानी की ये टी20 सीरीज में पहली जीत है. फातिमा सना पाकिस्‍तान की ऐतिहासिक जीत की स्‍टार रहीं. पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी उन्होंने 3 विकेट लिए.  

 

दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 137 रन बनाए. मुनीबा अली ने 28 गेंदों में 35 रन और अलिया रियाज ने 22 गेंदों में 32 रन ठोके. पाकिस्‍तान के दिए 138 रन के टारगेट के जवाब में उतरी न्‍यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन ही बना सकी.  न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 33 रन हेन्‍ना रोव ने बनाए. पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने न्‍यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्‍यादा मौके नहीं दिए. फातिमा ने सूजी बेट्स, कप्‍तान सोफी डिवाइन और रोव तीनों को बोल्‍ड किया. सादिया इकबाल ने बर्नाडाइन और एमेलिया को अपना शिकार किया. वहीं निदा डार ने मैडी ग्रीन का शिकार किया

 

 

डार के नाम सबसे ज्‍यादा कैच का रिकॉर्ड

पाकिस्‍तान की स्‍टार खिलाड़ी निदा डार (nida dar) ने इस  मुकाबले में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्‍होंने सादिया की गेंद पर एमेलिया का कैच लपका. इसी के साथ विमंस टी20 क्रिकेट में उनके सबसे ज्‍यादा 38 कैच हो गए हैं. उन्होंने बिस्‍माह मरूफ को पीछे छोड़ा. जिनके नाम 37 कैच थे.  

 

ये भी पढ़ें;

Cyclone Michaung: माइचौंग तूफान के कारण चेन्‍नई के बिगड़े हालात देख श्रीलंकाई गेंदबाज के निकले आंसू, कहा- मेरे दूसरे घर...

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल का किया पत्ता साफ, T20 वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया की धार!

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने बेबी एबी को क्यों नहीं किया सेलेक्ट? सामने आया चौंकाने वाला जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share