एमएस धोनी की बायोपिक देख पाकिस्‍तानी सेल्‍समैन ने छोड़ी नौकरी, अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में करेगा डेब्‍यू

मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक ने चयन ना होने पर कभी क्रिकेट से मुंह मोड़ लिया था और दुबई में सेल्समैन की नौकरी कर ली थी, मगर धोनी की बायोपिक ने उनकी जिंदगी बदल दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

उस्मान तारिक

Story Highlights:

उस्मान तारिक ने टीम में चयन ना होने के बाद क्रिकेट से मुंह मोड़ लिया था.

एमएस धोनी की बायोपिक देखने के बाद उन्‍होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया.

एमएस धोनी ने दुनिया के कई क्रिकेटर्स को प्रेरित किया है. आज के ज्‍यादातर यंग प्‍लेयर्स के वो आइडियल हैं, मगर उनकी बायोपिक ने पाकिस्‍तान के एक खिलाड़ी को इतना प्रेरित किया है, उसने अपनी नौकरी तक छोड़ दी और क्रिकेट को वापस चुना.  धोनी की बायोपिक देख नौकरी छोड़ने वाले पाकिस्‍तानी सेल्‍समैन उस्मान तारिक अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं. मिस्ट्री स्पिनर तारिक ने चयन ना होने पर कभी क्रिकेट से मुंह मोड़ लिया था और दुबई में सेल्समैन की नौकरी कर ली थी, मगर धोनी की बायोपिक ने उनकी जिंदगी बदल दी. 

पंत ने क्रिकेट में वापसी पर क्‍यों पहनी कोहली की 18 नंबर की टेस्‍ट जर्सी?

तारिक ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी की जिंदगी पर बनी MS Dhoni: The Untold Story फिल्म से प्रेरित होकर अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना क्रिकेट सफर फिर से शुरू कर दिया् लगभग पांच साल बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुने जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को साकार करने की कगार पर हैं. 

सेल्समैन की नौकरी 

तारिक ने टेलीकॉमेशिया को बताया कि चयन ना होने पर मैंने खेल छोड़ दिया और दुबई की एक कंपनी में सेल्समैन की नौकरी शुरू कर दी. एक दिन मैंने एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी देखी और इसने मुझे बहुत प्रेरित किया. मैंने नौकरी छोड़ दी और फिर से क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान वापस चला गया.

संदिग्ध एक्शन के कारण भी चर्चा

तारिक पाकिस्तान के लिए पहली बार टीम में शामिल होने से बहुत पहले ही चर्चा में आए थे. उनका अनोखा एक्शन विवादों का विषय रहा है, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते हुए उनके एक्शन की बार-बार संदिग्ध रिपोर्ट की गई थी.स्‍पेशलिस्‍ट उन्हें क्लीन चिट मिलने से पहले उनका मूल्यांकन किया गया था. 27 साल के तारिक का दावा है कि उनका एक्शन उनकी दाहिनी कोहनी में विकृति के कारण है. उन्होंने कहा कि मैं एक अनोखी दाहिनी कोहनी के साथ पैदा हुआ हूं, जिसके एक कोने की बजाय दो कोने हैं. मेरी बांह भी ऐसी ही है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share