IPL 2024 से पहले पंड्या की टीम बनी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में RCB के खिलाड़ी की टीम को बुरी तरह हराया

DY PATIL T20 CUP 2024 Final : मुंबई में होने वाले डीवाई पाटिल टी20 कप के फाइनल मुकाबले में क्रुणाल पंड्या की टीम ने दमदार खेल दिखाकर खिताब जीता.

Profile

Shubham Pandey

IPL 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ

IPL 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ

Highlights:

DY PATIL T20 CUP 2024 Final : क्रुणाल पंड्याकी टीम बनी चैंपियन

DY PATIL T20 CUP 2024 Final : फाइनल मैच में इनकम टैक्स को दी मात

DY PATIL T20 CUP 2024 Final : मुंबई में 9 मार्च को खेले जाने वाले डीवाई पाटिल टी20 कप के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की टीम चैंपियन बनी. क्रुणाल की टीम से सभी बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें अमन खान (43) और सिद्धार्थ पाटीदार (43) ने बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों की पारी और बाकी बल्लेबाजों के दमपर पंड्या की कप्तानी वाली टीम डीवाई पाटिल रेड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन बनाए. इसके जवाब में आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले महिपाल लोमरोर की कप्तानी वाली इनकम टैक्स की टीम 9 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और उसे 48 रन से बुरी हार का सामना करना पड़ा.

 

221 रन पंड्या की टीम ने उड़ाए 


डीवाई पाटिल टी20 कप के फाइनल मुकाबले में डीवाई पाटिल रेड की टीम से ओपनिंग में अमन खान और सिद्धार्थ पाटीदार आए. अमन ने 26 गेंदों में 7 चौके से 43 रन बनाए जबकि 20 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के से 43 रन पाटीदार ने बनाए. इसके बाद नितीश राणा ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 38 रन और 13 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 32 रन अब्दुल समद ने ठोके. फिर रही सही कसर कप्तान पंड्या ने पूरी करते हुए 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 23 रन बनाने के साथ कर डाली. जिससे डीवाई पाटिल रेड टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन बना डाले. इनकम टैक्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सुमित कुमार ने चटकाए.

 

173 रन ही बना सकी इनकम टैक्स 


222 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में महिपाल लोमरोर की कप्तानी वाली इनकम टैक्स की टीम ढेर हो गई. इसका आलम यह रहा कि 64 रन के स्कोर तक इनकम टैक्स की टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जबकि इसके बाद अनुज रावत ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए और अंत में नंबर-10 के बैटर एम मोहम्मद ने 16 गेंदों में चार छक्के से 30 रन ठोके. हालांकि ये जीत के लिए काफी नहीं रहा और महिपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 173 रन बनाने के साथ 48 रन से खिताबी मुकाबला हार गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PSL : 1 गेंद 3 रन के रोमांच में शोएब मलिक के धमाल से जीती कराची किंग्स, शाहीन अफरीदी की टीम को मिली सातवीं हार

IND vs ENG: 'जल्दी मारके खत्म करो, अपन पहाड़ पे बर्फ देखने जाते हैं', सरफराज खान ने चुहलबाजी से इंग्लिश खिलाड़ी को चिढ़ाया
BAN vs SL: श्रीलंका ने 'नए मलिंगा' की हैट्रिक और 5 विकेट से बांग्लादेश को धूल चटाई, फिर घड़ी का इशारा कर चिढ़ाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share