बांग्लादेश का टी20 क्रिकेट में दूसरे शतक का 9 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. बांग्लादेश के इस लंबे इंतजार को 22 साल के परवेज हुसैन इमोन ने खत्म किया. यूएई के खिलाफ पहले टी20 मैच में इमोन ने बल्ले से तबाही मचाते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने 54 गेंदों शतक ठोककर बांग्लादेश की 27 रन से जीत में मदद भी की. इमोन तमीम इकबाल के बाद इंटरनेशनल टी20 में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: अब इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का सेलेक्शन, देरी की वजह आई सामने
इमोन के शतक के दम पर बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट र 191रन बनाए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई और बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा की पारी ही नहीं खेल पाया. यूएई के मोहम्मद जवादुल्लाह ने 4 ओवर में 21 रन पर चार विकेट लिए.
बांग्लादेश की वापसी
यूएई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और 22 गेंदों में 40 रन जोड़े, लेकिन मोहम्मद जोहैब के रूप में यूएई ने अपना विकेट गंवा दिया. मोहम्मद वसीम ने पारी को संभालने की कोशिश की और 39 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन जीत हासिल करने के लिए यह काफी नहीं था.आसिफ खान ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में 42 रन बनाए. उनकी इस पारी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया. लेकिन हसन महमूद ने उनका विकार कर लिया और फिर बांग्लादेश की मुकाबले में वापसी कराकर जीत दिला दी. हसन ने 4 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए.
पवरेज ने रचा इतिहास
परवेज हुसैन इमोन ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रचा. टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए यह सबसे तेज शतक है. यह रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम था, जिन्होंने 2016 में ओमान के खिलाफ 63 गेंदों में 103 रन बनाए थे. इमोन टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 19 मई को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दो मैचों की सी सीरीज के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी.
ADVERTISEMENT