'मुझे नहीं मालूम था कि वो कौन हैं', पैट कमिंस ने बताया जब शाहरुख खान से पहली बार मिले, तब क्‍या हुआ था?

पैट कमिंस ने एक पॉडकास्‍ट में बताया कि जब वो पहली बार शाहरुख खान से मिले थे, तब वो उन्‍हें नहीं जानते थे.

Profile

किरण सिंह

शाहरुख खान और पैट

शाहरुख खान और पैट

Highlights:

पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई सीजन खेले थे

कमिंस जब पहली बार शाहरुख खान से मिले थे, वो उन्‍हें नहीं जानते थे

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान लीग में अपनी टीम के मैच देखने के लिए अक्‍सर स्‍टेडियम जाते हैं. उनकी टीम ने काफी उतार चढ़ाव भी देखे. 2012 और 2014 में  गौतम गंभीर की कप्‍तानी में कोलकाता ने दो बार खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में खिताब अपने नाम किया. 

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने 2014 में  कोलकाता की तरफ से आईपीएल डेब्‍यू किया था और 2015 में भी उसी फ्रेंचाइज के लिए खेले थे. कमिंस को आईपीएल 2020 ऑक्‍शन में कोलकाता ने 15.5 करोड़ में फिर से खरीदा था और वो उनके लिए 2021 और 2022 में भी खेले थे. कमिंस शाहरुख खान की टीम के लिए कई सीजन खेले, मगर फैंस को जानकर ये हैरानी होगी कि जब कमिंस कोलकाता के सह मालिक शाहरुख खान से पहली बार मिले थे, तब वो उन्‍हें जानते तक नहीं थे. वायरल पॉडकास्‍ट में वो कमिंस ने खुलासा किया कि जब वो पहली बार शाहरुख से मिले थे तो वो नहीं जानते थे कि शाहरुख खान कौन थे. 

कमिंस ने कहा- 

ये मुझे परेशानी में डाल सकता है, लेकिन जब मैं पहली बार शाहरुख खान से मिला था, तो मुझे नहीं पता था कि वह कौन हैं. मुझे लगता है कि मैं 18 या 19 साल का था, मैंने कभी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी थी. मैं उनसे मिला और कहा कि ये लड़का बहुत अच्छा है, उनके पास कुछ सुरक्षा गार्ड हैं थे.

दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी उनके आस-पास बहुत शर्मीले थे और मुझे लगा कि ये बहुत खास होंगे.  हमेशा बहुत मज़दार, बहुत प्यारे, एक लीडर और टीम के मालिक के रूप में आप इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते. वो हम खिलाड़ियों से बस इतना ही कहते थे कि हम मजे करें, आजादी से खेलें. बहुत से दूसरे मालिकों पर बहुत दबाव होता है. उनके लिए बस इतनी कोशिश करना कि वो सारा दबाव दूर कर दे, बहुत शानदार है. 

 

 

 

पैट कमिंस नेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2023 सीजन से हट गए थे. आईपीएल 2024 में ऑक्‍शन में कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा था. वो मिचेल स्‍टार्क के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्‍टार्क  को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा था.

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा से ज्‍यादा विराट कोहली को परेशान करने में तसल्‍ली मिली', 21 साल के भारतीय स्पिनर का चौंकाने वाला खुलासा

Rishabh Pant : IPL Auction के जरिए ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल करेगी या नहीं? CSK सीईओ ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share