सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका के शतक और कप्तान चरिथ असलंका के अर्धशतक के बूते श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में पांच विकेट से मात दी. उसे जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 49.3 ओवर में हासिल कर लिया. निसंका ने 16 चौकों से 122 रन की पारी खेली तो असलंका ने सात चौकों से 71 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने बेन करन (79) और सिकंदर रजा के नाबाद 59 रन के बूते सात विकेट पर 277 का स्कोर बनाया था. श्रीलंका ने दो वनडे की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. उसने पहला मैच सात रन से जीता था.
ADVERTISEMENT
आर अश्विन ने IPL से संन्यास के बाद लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टी20 लीग के ऑक्शन में भेजा नाम
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन केवल करन और रजा ही टिक सके. दोनों ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाए. करन ने ब्रायन बेनेट (21) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. फिर पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (20) के साथ 61 रन जोड़े. करन ने 95 गेंद का सामना किया और नौ चौकों से 79 रन बनाए. वह तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
रजा फिर रहे जिम्बाब्वे के सिकंदर
कप्तान शॉन विलियम्स भी 20 रन बनाकर आउट हुए. सिकंदर एक बार फिर से टीम के संकटमोचक बने. उन्होंने 55 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 58 रन की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में क्लाइव मडांडे ने 36 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दुष्मंता चमीरा 52 पर तीन विकेट के साथ सबसे सफल रहे. असिता फर्नान्डो को दो कामयाबी मिली.
श्रीलंका की बैटिंग में छाए निसंका और असलंका
श्रीलंका ने नुवानिडु फर्नान्डो (14) और कुसल मेंडिस (5) को सस्ते में गंवाया लेकिन निसंका ने दूसरी तरफ से रन जुटाते हुए टीम को पटरी पर रखा. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की. फिर कप्तान असलंका के साथ 90 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. निसंका ने 111 गेंद में वनडे करियर का सातवां शतक लगाया. असलंका ने 43 गेंद में फिफ्टी पूरी की. जब श्रीलंका लक्ष्य से 42 रन दूर था तब निसंका आउट हो गए. लेकिन असलंका ने तेजी से रन जुटाते हुए टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में जनिथ लियानागे और कामिंडु मेंडिस ने मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की.
ADVERTISEMENT