ZIM vs SL: पथुम निसांका की एक और फिफ्टी तो मेंडिस ने 16 गेंदों पर पलटा मैच, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहले टी20 में 4 विकेट से दी मात

श्रीलंका ने पहले टी20 में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो पथुम निसांका और कुसल मेंडिस रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद श्रीलंकाई बैटर्स

Story Highlights:

श्रीलंका ने पहला टी20 जीत लिया है

जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हार मिली

श्रीलंका ने बुधवार को पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया. यह तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

पथुम निसांका ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी और वनडे सीरीज की अपनी लय को बरकरार रखा. इस सलामी बल्लेबाज ने ब्लेसिंग मुजरबानी के एक ओवर में तीन चौके जड़े और फिर पावरप्ले के दौरान दो छक्के लगाए. दूसरे छोर पर कुसल मेंडिस को लय पकड़ने में मुश्किल हुई, लेकिन निसांका ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 96 रन बना लिए थे, जिससे लक्ष्य का पीछा आसान लग रहा था.

'इंटरव्यू देने के बाद मेरे और विराट कोहली के रिश्ते बिगड़ गए,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

छा गए निसांका और मेंडिस

श्रीलंका की जीत में पथुम निसांका ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. यह उनका 15वां टी-20 अर्धशतक था. हालांकि, टिनोटेंडा मापोसा की गेंद पर विकेटकीपर तादीवानाशे मारुमानी ने उनका कैच पकड़ा. इसके बाद श्रीलंका की पारी थोड़ी डगमगा गई और 19 गेंदों में चार विकेट गिरे, लेकिन कमिंदु मेंडिस ने 16 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उनकी पारी में चार छक्के शामिल थे. दुषान हेमंथा ने भी 14 रन बनाकर उनका साथ दिया.

जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारावा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 81 रन की शानदार पारी खेली, जो उनका पांचवां टी-20 अर्धशतक था. हालांकि, दुष्मंथा चमीरा की यॉर्कर गेंद ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. कप्तान सिकंदर रजा ने 28 रन बनाए, लेकिन निस्सांका ने उनका कैच पकड़ लिया. दोनों टीमें अब शनिवार और रविवार को अगले दो टी-20 मैच खेलेंगी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share