Harpreet Brar, PBKS : आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के साथ बिडिंग वार जीतकर ऑलराउंडर हरप्रीत बरार को अपनी टीम में शामिल किया. लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ने अब खुद को साबित करते हुए पंजाब किंग्स के फैसले को सही साबित कर दिया है. 30 लाख के बेस प्राइस वाले हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 1.10 करोड़ की रकम में खरीदा और उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब के लिए आखिरी 4 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से टीम की लाज बचाई. इसके बाद सुपर ओवर में रमनदीप के धमाल से पंजाब की टीम ने मिजोरम पर जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
मिजोरम ने बनाए 176 रन
दरअसल, सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में राजकोट के मैदान में पंजाब और मिजोरम के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें मिजोरम की टीम से सलामी बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने जहां 34 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 52 रन बनाए. वहीं मोहित जांगड़ा ने 34 गेंद में छह चौके और चार छक्के से 67 रन की पारी खेली. जिससे मिजोरम की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए.
हरप्रीत बरार का धमाल
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 39 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 45 रन बनाए. जबकि बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. पंजाब को अंत में जीत के लिए 4 गेंद में 24 रन की दरकार थी. अभी स्ट्राइक पर रहने वाले हरप्रीत बरार ने तीन छक्के जड़े और एक चौका लगाया. जबकि एक गेंद वाइड रही.इस तरह पंजाब ने 23 रन बनाने के साथ मैच को टाई करा दिया. पंजाब ने भी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया.
सुपर ओवर में कैसे जीता पंजाब ?
पंजाब के लिए सुपर ओवर में रमनदीप सिंह ने 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के के 14 रन बनाए और एक गेंद में एक रन कप्तान अभिषेक शर्मा ने बनाया. जिससे पंजाब ने 6 गेंद में 15 रन कूटे और मिजोरम की टीम एक विकेट पर सात रन ही बना सकी. जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि पंजाब के जीत के हीरो का काम अंत में हरप्रीत बरार ने किया.
ये भी पढ़ें :-